ऑनलाइन मीडिया किसी परिचय की मोहताज नहीं, आर्थिक संकट मे अख़बार।

ऑनलाइन मीडिया परिचय की मोहताज नहीं : जय शंकर यादव--- मीडिया प्रभारी की कलाम से,

घरों में तेजी से पैठ बना रहा सोशल मीडिया, आर्थिक संकट में पड़ सकते हैं अखबार

वाराणसी। ऑनलाइन यानी डिजिटल मीडिया आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जब भी हमें तुरन्त किसी खास खबर या समाचार के अपडेट की जरूरत पड़ती है हम तुरन्त अपने स्मार्ट फोन या लैपटॉप, डेस्कटॉप से नेट पर सर्च कर जानकारी हासिल करते हैं। विकल्प सम्वाद माध्यम के तौर पर उभरा ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से दुनिया के इस कोने से उस कोने तक घरों के भीतर तक पैठ बना चुका है। शुक्रवार की शाम गुवाहाटी प्रेस क्लब में पत्रकारों से कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ने देश के अनेक मीडिया समूहों पर तीखे हमले किये।

यशवंत सिंह ने कहा कि ज्यादातर सम्वाद माध्यम और न्यूज चैनल व्यापक जनहित को तिलांजलि दे चुके हैं। वे अपने मुनाफे के लिए काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यधारा के कई सम्वाद माध्यम एक पक्षीय और बहुधा पक्षपात पूर्ण समाचार प्रस्तुत करते हैं। इससे समाज का अहित ज्यादा होता है।

श्री सिंह के मुताबिक इसलिए देश के अधिकांश लोगों ने अपने विचार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बना लिया है। वहां उन्हें अपनी बातें अपने हिसाब से रखने की स्वतंत्रता मिल जाती है। उन्होंने कहा कि अब हालात ये हो गए हैं कि मुख्यधारा के सम्वाद भी ताजा जानकारियों के लिए बहुधा ऑनलाइन मीडिया से आंकड़े लेने लगे हैं। ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिनमें कतिपय न्यूज चैनलों को एक पक्षीय खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर सच्चाई उजागर होने के बाद माफी मांगनी पड़ी थीं।

यशवंत सिंह के मुताबिक इंटरनेट की सर्वव्यापकता ने इस समय अखबारों और न्यूज चैनलों को भी ऑनलाइन माध्यम पर निर्भर कर दिया है। हमारे देश में अभी भी अखबारों के पाठकों की बहुत बड़ी संख्या है। लेकिन अखबारों के सामने बढ़ते जाते आर्थिक संकट के चलते आने वाले समय में वे संकट में पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा की वर्तमान में ऑनलाइन समाचार माध्यम में हर तरह की खबरें फटाफट हासिल हो जाती हैं। इसलिए ऑनलाइन मीडिया अब परिचय का मोहताज नहीं रहा। वहीं दूसरी ओर इसलिए अखबारों और न्यूज चैनलों के सामने और अधिक निष्पक्ष होने की चुनौती आ गई है।


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image