नसीराबाद में आईसीआईसीआई बैंक का परिसर सीज।
बिजयनगर में सरकारी अस्पताल की दुर्दशा के विरोध में आमरण अनशन।
अजमेर में अग्रसेन जयंती पर निकली वाहन रैली।
अजमेर में ट्रेफिक व्यवस्था सुधरने तक हेलमेट से छूट मिले।
२४ सितम्बर को अजमेर के नसीराबाद शहर में संचालित आईसीआईसीआई बैंक परिसर को सीज कर दिया गया। नसीराबाद छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष योगेश सैनी ने बताया कि बैंक परिसर का स्वामित्व छावनी बोर्ड के पास है और इसे ९९ वर्ष की लीज पर अरुण जैन नामक व्यक्ति को दे रखा है। लेकिन जैन ने तीन लाख रुपए की लीज राशि जमा नहीं करवाई, इसलिए ।२४ सितम्बर को बैंक परिसर को सीज कर दिया गया। अरुण जैन ने इसी परिसर में एलआईसी, एयू बैंक आदि को भी परिसर के हिस्से किराये पर दे रखे हैं। पिछले कई वर्षों से बोर्ड में लीज की राशि जमा नहीं करवाई जा रही है, इसलिए अब बोर्ड ने डिफॉल्टर लीज धारकों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
अस्पताल की दुर्दशा पर आमरण अनशन:
अजमेर जिले के बिजयनगर कस्बे के सरकारी अस्पताल में दुर्दशा के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश गुर्जर गत दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। बिजयनगर के लोगों ने चिकित्सालय बचाव समिति का गठन भी किया है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के लोग शामिल हैं। यूं तो अस्पताल में ९ चिकित्सकों की नियुक्ति है, लेकिन इस समय मात्र पांच चिकित्सक ही काम कर रहे हैं, इनमें से श्रीमती मधु जोशी ३० सितम्बर को सेवानिवृत्त हो रही हैं। डॉ. जोशी के पति गोपाल जोशी पिछले दिनों ही सेवानिवृत्त हुए हैं। जोशी दम्पत्ति की सेवानिवृत्ति से गायनिक की महिला मरीजों को परेशानी होगी। अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारियों की भी कमी है। कई बार क्षेत्रीय विधायक राकेश पारीक और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन अस्पताल के हालात नहीं सुधर रहे हैं। नागरिकों की परेशानी को देखते हुए ही अब आंदोलन का निर्णय लिया गया है। कैलाश गुर्जर के आमरण अनशन से बिजयनगर शहर का माहौल गर्म हो गया है।
जयंती पर वाहन रैली:
अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान २४ सितम्बर को अजमेर में अग्रवाल समाज की ओर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। महोत्सव के संयोजक अशोक पंसारी और डॉ. विष्णु चौधरी ने बताया कि रैली का शुभारंभ पड़ाव स्थित सीताराम बाजार से राजीव अग्रवाल, शंकर बंसल ने हरी झंडी दिखाकर कर किया। इस रैली में करीब ११ सौ वाहन शामिल हुए जिन्हें अग्रवाल समाज की महिलाएं और पुरुष चला रहे थे। रैली के आगे ५१ बुलेट वाहनों पर सवार युवा केसरिया साफा बांध कर चल रहे थे। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अग्रवाल स्कूल पर समाप्त हुई। रैली के आयोजन में सतीश बंसल, शुभम गोयल, मनीष गोयल, रजत गुप्ता, सौमेश बंसल, चितलेश बंसल, कैलाश गोयल, विनय मंगल, विपुल अग्रवाल, विष्णु मंगल, सुनील गोयल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। महोत्सव से जुड़े शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि २४ सितम्बर को ही अग्रवाल स्कूल परिसर में ध्वजा रोहण किया गया। इसी के साथ सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। आगामी एक अक्टूबर को अग्रवाल स्कूल परिसर में शाम सात बजे से स्नेह भोजन रखा गया है।
हेलमेट से छूट मिले:
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, डॉ. मंसूरी अली आजाद आदि ने जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को एक ज्ञापन देकर अजमेर शहर में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने से छूट देने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि इन दिनों शहर के प्रमुख मार्गों पर ऐलीवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से ट्रेफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है। दुपहिया वाहन चालकों को मुख्य मार्गों के बजाए गली कूचों से निकलना पड़ रहा है। इसी प्रकार बरसात के बाद सड़कों बड़े बड़्े खढ्ढे हो गए हैं, ऐसे में दुपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि ट्रेफिक व्यवस्था सुधरने तक हेलमेट लगाने से छूट मिलनी चाहिए।