औ कोन थे १२ जांबाज , जो आज भी चांद पर हैं जिनके कदमों के निशान :::::::
कौन थे वो १२ जांबाज शख्स? आज भी चांद पर हैं जिनके कदमों के निशान

 







१/१३


चंद्रयान-२ के लैंडर विक्रम के चांद पर लैंड होने से महज २.१ किलोमीटर पहले ही उसका इसरो से संपर्क टूट गया है. मिशन के मुताबिक चंद्रयान- २ को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरना था, जहां आज तक कोई नहीं पहुंच पाया है. चांद पर पहली बार कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रॉन्ग का नाम दुनिया जानती हैं. लेकिन नील चांद पर जाने वाले इकलौते शख्स नहीं हैं. उनके अलावा भी ११ अन्य लोग वहां जा चुके हैं.







२/१३


नील आर्मस्ट्रॉन्ग
२० जुलाई १९६९ को अमेरिका के अपोलो-११मिशन में गए नील आर्मस्ट्रॉन्ग चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति हैं. आर्मस्ट्रॉन्ग साल २०१२ में ८२साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए.







३/१३


बज एल्ड्रिन
अपोलो-  ११ पर लेजानेवाला एस्ट्रोनॉट में बज एल्ड्रिन का भी नाम शुमार है. चांद पर कदम रखने वाले वह दुनिया के दूसरे शख्स थे.







४/१३


पेटे कॉनराड
अमेरिका ने नवंबर १९६९ को अपोलो-१२ मिशन भेजा था जिसमें पेटे कॉनराड भी थे. वह चांद पर कदम रखने वाले तीसरे व्यक्ति बने.







५/१३


एलन बीन
अपोलो-१२ मिशन के चालक दल में एलन बीन का नाम भी शुमार था. इस मिशन पर वह दूसरे ऐसे व्यक्ति थे जिनके कदम चांद पर पड़े. यानी वह चांद पर जाने वाले चौथे व्यक्ति बने.







६/१३


एलन शेपर्ड
एलन शेपर्ड का नाम भी चांद पर जाने वाले लोगों की लिस्ट में है. फरवरी १९७१ में चांद पर गए अपोलो-१४ मिशन के तीन साल बाद ही उन्होंने नासा को अलविदा कह दिया था.







७/१३


एडगर मिशेल
अपोलो-१४ मिशन पर गए दूसरे व्यक्ति का नाम एडगर मिशेल है. चांद पर कदम रखने वाले वह दुनिया के छठे व्यक्ति हैं.







८/१३


डेविड स्कॉट
अगस्त १९८१में अपोलो-१५ मिशन के साथ डेविड स्कॉट  चांद पर गए थे. इस मिशन के छह साल बाद रिटायर्ड हुए डेविड लंबे समय तक बतौर लेखक पहचाने गए.








९/१३

जेम्स इरविनझम्स इरविन चांद पर जाने वाले आठवें शख्स बने. साल १९९१ में ६१ साल की उम्र में उनका देहांत हो गया था.         

                  

१०/१३




 




जॉन यंग

अपोलो-१६ मिशन पर गए जॉन यांग चांद पर जाने वाले ९वें शख्स बने. पिछले साल (२०१८) ही उनकी मौत हुई थी.।




चार्ल्स ड्यूक:       ११/१३




साल १९७५ में  मिशन  पर गये  चार्ल्सड्यूक चांद पर जाने वाले १०  वें व्यक्ति बने.।








यूजीन सेरनन
अपोलो-१७ मिशन के साथ चांद पर जान वाले यूजीन सेरनन 11वें व्यक्ति थे. सेरनन की मौत साल २०१७ में हुई थी.








हैरिसन श्मिट१२/१३
अपोलो-17 मिशन के तहत चांद पर जाने वालों में हैरिसन श्मिट का नाम भी शामिल है. इस मिशन के बाद १९७५  में उन्होंने नासा से रिटायरमेंट ले ली थी.

'अधूरा रहा ख्वाब पर जिंदा है हौसला', ISRO को वीरू का सलाम ।

'अधूरा रहा ख्वाब पर जिंदा है हौसला', खिलाड़ियों का ISRO को सलाम ।

चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम का चांद पर लैंडिंग से सिर्फ २.१ किलोमीटर पहले इसरो के मिशन कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया जिसके बाद इसरो के वैज्ञानिक निराश नजर आने लगे. पीएम मोदी और देश के आम लोगों के साथ ही प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने भी वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई की है और  उनकी 11 साल की मेहनत को सलाम किया. सहवाग से लेकर गंभीर तक और बबीता फोगाट से लेकर आकाश चोपड़ा तक ने ट्वीट कर इसरो के लिए कई प्रेरक बातें लिखी ।

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चंद्रयान २ मील को लेकर लिखा, 'ख्वाब अधूरा रहा पर हौसला जिंदा है, इसरो वो है, जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं. हम होंगे कामयाब ।

वहीं पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इसरो वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए लिखा, 'इसे असफलता तब कहेंगे जब हम इससे कुछ नहीं सीखेंगे, हम और मजबूत होकर वापस लौटेंगे ।

हरियाणा की बेटी और रेसलर गीता फोगाट ने भी इसरो और वैज्ञानिकों की हिम्मत बढ़ाई और ट्विटर पर लिखा, 'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. पूरे भारतवर्ष को इसरो पर गर्व है ।

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसरो की हौसला अफजाई की और लिखा, 'औसत लोगों की इच्छाएं और आशाएं होती हैं।आत्मविश्ववासी लोगों के पास लक्ष्य और योजनाएं होती हैं. हमें आप पर गर्व है इसरो, जय हिंद.'

४० से ज्यादा बार फेल हुए रूस और अमेरिका, तब जाकर छू पाए चांद आप के साथ देश वासियो की दुआऐ है हम फिर होंगे कामयाब, हिम्मत जशबा आप सबके साथ।

 


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image