अज़मेर के आजाद पार्क में प्रर्दशनी लगाने वाले को पार्किंग शुल्क वसूलने का अधिकार नहीं , शिकायत मिलने पर नगर निगम करेंगी सख्त कार्रवाई


अजमेर के आजाद पार्क में प्रदर्शनी लगाने वाले को पार्किंग शुल्क वसूलने का अधिकार नहीं। शिकायत मिली तो नगर निगम करेगा सख्त कार्यवाही।
अजमेर शहर के आजाद पार्क में इन दिनों विभिन्न कंपनियों के उत्पाद बेचने के लिए प्रदर्शनी लगी हुई है, लेकिन प्रदर्शनी के प्रबंधकों को पार्क के बाहर मुख्य सड़क पर खड़े होने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूलने का कोई अधिकार नहीं है। नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि निगम ने पार्क के अंदर की जगह किराए पर दी है। ऐसे में मुख्य सड़क पर पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जा सकता। रलावता ने कहा कि यदि प्रदर्शनी के प्रबंधक पार्किंग शुल्क वसूलेंगे तो आजाद पार्क की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। आजाद पार्क को शर्तों के अनुरूप किराए पर दिया जाता है। कोई भी ठेकेदार इन शर्तों का उल्लंघन नहीं कर सकता। यदि किसी व्यक्ति से जबरन पार्किंग शुल्क लिया जाता है, वह सीधे उन्हें (रलावता) से शिकायत कर सकता है। यहां यह उल्लेखनीय है कि आजाद पार्क किराए पर लेने के बाद संबंधित आयोजक मुख्य सड़क को ठेके पर दे देते हैं। प्रदर्शनी या अन्य आयोजन में आने वाले लोग सड़क पर वाहन खड़ा करने का शुल्क देने को मजबूर होते हैं। आयोजक गुंडा तत्वों को सड़क का ठेका देते हैं जो जबरन पार्किंग शुल्क वसूलते हैं। कई बार तो नगर निगम की भी मिली भगत सामने आई हैं, क्योंकि शिकायत के बाद भी निगम ने अनुमति को निरस्त नहीं किया। लेकिन इस बार निगम के उपायुक्त रलावता ने सख्ती दिखाई और प्रदर्शनी के आयोजकों को पहले ही पाबंद कर दिया है। जानकारों की माने तो आजाद पार्क का जितना किराया निगम में जमा कराया जाता है उससे कहीं ज्यादा राशि अवैध पार्किंग शुल्क से वसूल जी जाती है। सवाल यह भी है कि जब पार्किंग की सुविधा नहीं है तो ऐसे आयोजकों के लिए आजाद पार्क को किराए पर क्यों दिया जाता है? 


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
*बलिया ब्रेकिंग न्यूज़ स्कूली छात्र सवार पिकअप ने ट्रक में मारी टक्कर*
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image