बीते हुए ४ अगस्त को हुई युवक की हत्या में वांछित १ अभियुक्त गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के अमेठी में..

बीते 4 अगस्त को हुई युवक की हत्या में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तारउत्तर प्रदेश के अमेठी में बीते ४ अगस्त को हुई युवक की हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।आपको बता दें बीते ४ अगस्त को सुबह घर से बाजार निकले युवक नीरज पांडेय निवासी भगनपुर थाना मुंशीगंज को अपराधियों ने दौड़ाकर गोली मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी तलाश चल रही थी कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली अमेठी श्याम सुंदरने हमराहियों के साथ भेटुआ ब्लॉक के पास उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 ३४५/१९ धारा १४७/१४८/१४९/३०२/३४ भादवि व ७ सीएलए एक्ट में दर्ज मुकदमे में जेल भेज आगे की जांच में पुलिस जुट गई है। सीओ अमेठी पीयूष कांत राय ने बताया कि ये घटना दो परिवारों की आपसी रंजिश में बदले की भावना से कारित की गई है। कई सालों से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पंकज मिश्रा के भाई की २०१७ में हत्या हुई थी जिसमें मृतक व उसके पिता अभियुक्त थे, मृतक के पिता अभी जमानत पर चल रहे हैं।