एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मलेशियाई यात्री से छापामार दल ने विदेशी सिगरेट किया बरामद सिगरेट कुल संख्या.....

एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मलेशियाई यात्री से छापामार दल ने विदेशी सिगरेट किया बरामद, पांच हजार पीस मिला






वाराणसी के  एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार की रात एक विमान यात्री के  पास से कस्टम ने भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद किया। छापामार दल ने सिगरेट को जब्त करने के बाद  यात्री को जाने दिया। मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्टम अधिकारी छापेमारी को पहुंचे थे।वाराणसी आने वाले विमान से एक यात्री के बड़ी मात्रा में सिगरेट लाने की जानकारी कस्टम के अधिकारियों को मिली थी। असिस्टेंट कमिश्नर वीके  गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों ने जांच की इकबाल अहमद नामक यात्री हत्थे चढ़ गया। तलाशी में उसके पास से  करीब ५ हजार पीस विदेशी सिगरेट बरामद हुए। बरामद सिगरेट की कीमत एक लाख से अधिक बताई गई है। पकड़ा गया यात्री दिल्ली का रहने वाला है। कस्टम अधिकारियों ने उससे  पूछताछ के बाद बरामद सिगरेट को जब्त कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे उसे छोड़ दिया गया। छापामार दल में अधीक्षक केके सिंह व अजय सिनहा, निरीक्षक सीबी सिंह, प्रमोद वर्मा, राजेंद्र चौधरी शामिल रहे।