केजरीवाल सरकार दिल्ली के वासियों को एक और , सौगात महंगे प्याज से....
महंगे प्याज की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी। राहत

 केजरीवाल सरकार २४ रुपये किलो प्याज बेचेगी। केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए तैयारी की जा रही है। १० दिन के अंदर प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी।...

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में प्याज की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार २४ रुपये किलो प्याज बेचेगी। केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए तैयारी की जा रही है। १० दिन के अंदर प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों के मद्देनजर लिया है। 

केजरीवाल ने कहा कि अभी हाल में ही प्याज की कीमतें बढ़ी हैं। लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली सरकार मोबाइल वैन से प्याज २४ रुपये प्रति किलो बेचेगी। उन्होंने बताया कि लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

८० रुपये प्रति किलो तक बिक रही प्याज

दरअसल, अधिक बारिश और सप्लाई में कमी के चलते पूरे देश में प्याज का भाव आसमान छू रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज ५७ रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है। लेकिन दिल्ली में इसका खुदरा भाव ८० रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। मंत्रालय के मुताबिक प्याज का खुदरा भाव मुंबई में ५६ रुपये, कोलकाता में ४८ रुपये और चेन्नई में ३४ रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। वहीं गुरुग्राम और जम्मू में प्याज ६० रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है।


यह भी पढ़ें----


९०-१०० रुपए किलो तक पहुंच सकता है दाम 

बताया जा रहा है कि बाजार में मांग के मुकाबले प्याज की आपूर्ति बहुत कम है, जिससे प्याज की कीमतों को संभालना मुश्किल हो रहा है। प्याज व्यापारी संगठन के प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली में प्याज की खपत करीब ३,००० टन रोजाना है, जबकि मार्केट में सिर्फ १,००० टन प्याज ही पहुंच रहा है। -------

अगर ऐसा ही चलता रहा तो दीपावली तक थोक भाव ६५ सौ रुपए क्विंटल से आठ हजार रुपए क्विंटल पर पहुंच जाएगा। वहीं उपभोक्ताओं को यह ९०-१०० रुपए किलो तक मिलेगा। इसके चलते प्याज के भाव में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा अधिक बारिश होने से प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।




यह भी पढ़ें-------




चार साल के उच्चतम स्तर पर प्याज के भाव

बता दें कि प्याज उपभोक्ताओं की आंखों में लगातार आंसू ला रहा है। शुक्रवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी में इसका भाव २५ फीसद बढ़कर चार साल के ऊंचे स्तर पर चला गया था । इसकी वजह से दिल्ली- एनसीआर में ५० रुपये से लेकर ७५ रुपये प्रति किलो तक प्याज बिका। हालांकि सरकार सरकार का दावा है कि वह प्याज की कीमत को काबू में रखने का पूरा प्रयास कर रही है। इसके निर्यात पर दिए जाने वाले सभी लाभ हटा लिए गए हैं।