लखनऊ के एक दरोगा ने मान्यता प्राप्त प्रत्रकार को जेल भेजने की थी धमकीं।

(आईरा सहित कई पत्रकार संगठनों ने दिया साथ)*लखनऊ: पत्रकारो पर आये दिन हो रहे हमले के बाद राजधानी लखनऊ में राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार संजोग वाल्टर को लखनऊ पुलिस के भयावह रूप का सामना करना पड़ा हैं! लखनऊ में दिनाकं 14.09.2019 को लगभग 05.00 बजे शाम को क्षेत्र के दंबग मो० आरिफ़, निवासी- जवाहर नगर औऱ उसके परिवार के पुत्र, पत्नी मोमिना, आसिफ, आमिर औऱ आकिब बेलचे ले कर संजोग वाल्टर के घर के सामने दक्षिण दिशा की एक गली को खोदने लगे, जिसका विरोध संजोग वॉल्टर ने किया तो अपराधी किस्म के लोगों ने संजोग वॉल्टर के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी औऱ भद्दी-भद्दी गालियां दिया, घटना की जानकारी को तत्काल संजोग वॉल्टर ने कोतवाली वज़ीर गंज के प्रभारी थानाध्यक्ष के CUG मोबाईल न० पर पूर्ण जानकारी से अवगत कराया! थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी, रिवर बैंक प्रदीप कुमार सिंह को मौके पर पहुँचने को बोला, प्रदीप कुमार सिंह काफी समय पश्चयात मौके पर पहुँच कर दबंगों का पक्ष लेते हुए उल्टा संजोग वॉल्टर को डराना, धमकाना, अभद्र व्यवहार करते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए यह कहा कि अधिक कूदा-कादी मत करो वरना फर्जी मामलें में जेल भेज दूंगा! जब इस घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी (कैम्प कार्यालय) से की गयी, तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का रवैया नज़र अंदाज़ जैसा प्रतीत हुआ, परन्तु कुछ समय बाद सीओ बाजारखाला का फोन आया और उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्य की व्यस्तता के कारण काफ़ी थके हुए थे परन्तु उनका आदेश प्राप्त हुआ कि संजोग वॉल्टर की पुलिस द्वारा निष्पक्षता के साथ मदद की जाए!अगले दिन संजोग वाल्टर के साथ दो दर्जन पत्रकार चौक कोतवाली पहुँचे, जहाँ सीओ बाजारखाला डी पी तिवारी ने पूरी बात सुनने समझने के बाद आस्वस्त किया है कि उपरोक्त सभी तथ्यों का स्वयं संज्ञान लेकर व उपरोक्त प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल इस पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्षता, आवश्यक एवं न्यायसंगत कार्यवाही की जाएगी तथा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने तथा दबंग अपराधी प्रवर्ति के लोगो के विरुद्ध कठोरात्मक कानूनी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया!सीओ आफिस (चौक कोतवाली) में संजोग वाल्टर, चाँद फरीदी (प्रदेश अध्यक्ष -“आल इंडियन रिपोर्टरस एसोसिएशन” (आईरा), सैय्यद अलीम क़ादरी राष्ट्रीय अध्यक्ष -“अखिल भारतीय युवा पत्रकार संघ, ख़ालिद रहमान सचिव -“यूनाइटेड पत्रकार एसोसिएशन” विजय आनन्द वर्मा महासचिव- “लखनऊ जर्नालिस्ट एसोसिएशन” ख़ालिद गौरी, मोहम्मद इनाम खान, वहाबुद्दीन, जावेद, घनश्याम, संजय आज़ाद, तनवीर सिद्दीकी, रूबेद किदवाई, आनन्द गुप्ता, गुफरान कादरी, गौरव जयसवाल, सिराज, अदीब वाल्टर, गुड्डु, मुदस्सिर किदवाई, सहित अनेक पत्रकार मौके पर मौजूद रहे!