लखनऊ के गोमती नदी में दोस्तों के संग नहाने गए समीर की मौत हुई ..



लखनऊ। कालाम द ग्रेट। न्यूज़                     दोस्तों संग नहाने गए समीर की गोमती नदी में डूबने से हुई मौत…






राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के कैटल कॉलोनी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब १५ वर्षीय समीर की गोमती में डूबने से मौत हो गयी। यह मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के कैटल कॉलोनी इलाके का है जहां आज दोपहर लगभग १२ बजे के आस पास १५ वर्षीय समीर अपने ३ दोस्तों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था। काफी देर नहाने के बाद उसके तीनों दोस्त तो नदी के बाहर आ गए परन्तु समीर कहीं नजर नही आ रहा था, उसे नदी के किनारे व आसपास काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो तीनो दोस्त दहशत में वहां से भाग कर समीर के घर पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी।


गोताखोरों के ८ घंटों के प्रयास के बाद भी नहीं मिला शव, कल सुबह फिर से होगी तलाश…


समीर के दोस्तों से उसके नदी में डूबने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वाले आनन-फानन में घटना स्थल पर जा पहुंचे, स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए लगभग ८ से १० गोताखोरों की टीम समीर को ढूंढने में लगा दी लेकिन पुलिस और गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद भी ८ घंटे बीत जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक शव नहीं बरामद हुआ। गोताखोरों के अलावा स्पेशल टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई। लगातार काफी प्रयासों के बाद भी समीर का कुछ पता नहीं चला।मौके पर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा फोर्स के साथ काफी मशक्कत करते दिखे। रात हो जाने के चलते गोताखोर नदी से बाहर आ गए, सीओ का कहना है कि सुबह फिर से शव की तलाश में गोताखोर नदी में उतरेंगे। उधर शव न मिलने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।