नहीं मिली राहत कोर्ट से चिदंबरम को, ०,३अक्टूबर तक रहना होगा तिहाड़ जेल।

नहीं मिली राहत  कोर्ट से चिदंबरम को  ,०३ अक्टूबर तक रहना होगा तिहाड़ जेल ।


नई दिल्ली ।


आइ ऐन एक्स मीडिया केस मामले में कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री पी  चिदंबरम की १४ दिनों की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद आज स्पेशल जज अजय कुमार कुहर की कोर्ट में पेश किया गया।
जहाँ कोर्ट ने चिदंबरम को ०३ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया । 
सीबीआई ने कोर्ट से पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने की गुजारिश की थी। हालांकि पी चिदंबरम की पैरवी कर रहे सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सीबीआई की इस न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई जाने का विरोध किया था।
सिब्बल ने कोर्ट से कहा की पी चिदंबरम हिरासत में रहते हुए उनका वजन भी कम हुआ है और साथ ही साथ चिदंबरम को कई बीमारियां भी है। सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम की कमर ओर पेट मे दर्द है। जेल में उनके बैठने के लिए कुर्सी तक नही दी, सिर्फ बेड है।
आपको बता दे कि चिदंबरम पांच सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद है।  २३ सितंबर को हाईकोर्ट में चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।