Unnaoचौकी स्थितHP Gas प्लांट में लगीभी आग, बड़े हादसे कीआशंका3hoursago Jai ShankarYadav.Unnao.. दही चौकी स्थित HP गैस प्लांट में आग लग गई , जिसमें लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है . घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाडियां और एम्बुलेन्स की गाडियां पहुच गयी है सही स्थिति की जानकारी नहीी हो पा रही है प्रशासन ने आस पास के गाँवो को खाली करना शुरू कर दिया है साथ ही आसपास के सभी रास्ते सीज कर दिए गए है . अगर सूत्रों की माने तो बडा हादसा होने की आशंका है जिला प्रशासन अपनी पूरी ताकत के साथ जान माल के नुकसान को कम करने की कोशिश कर रहा है , 5 km के रेडियेशन एरिया को प्रशासन ने खाली कराया, दही चौकी स्थित सभी फैक्ट्रियों को प्रशासन ने कराया बंद डीएम, एसपी सहित सभी आलाधिकारी मौके पर मौजूद। 