विधुत विभाग की , बिजली चोरी में ३६ पकड़े,एफ आई आर दर्ज।

प्रयागराज/इलाहाबाद:विद्युत विभाग और प्रवर्तन दल की ओर से ज्यादा लाइन लास की शिकायत पर सब्जी मंडी और शाहगंज क्षेत्रों में बुधवार की भोर में अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी में पकड़े जाने पर 36 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई कि बिना बकाया जमा किए विद्युत संयोजन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।चेकिंग के दौरान बर्फ वाली गली, सब्जी मंडी, शाहगंज में ज्यादातर घरों में अवैध कनेक्शन से विद्युत चोरी पकड़ी गई। कैमरा, मोबाइल आदि से इनकी वीडियो कराई गई और सुबह होते ही संबंधित घरों में जाकर स्वीकृत संयोजन भार की जांच की गई। अभियान में प्रवर्तन प्रभारी दल जनार्दन यादव, अवर अभियंता आनंद पांडेय, पावर हाउस एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, विजय मौर्य, आलोक कुमार सिंह आदि शामिल थे।कर स्वीकृत संयोजन भार की जांच की गई। अभियान में प्रवर्तन प्रभारी दल जनार्दन यादव, अवर अभियंता आनंद पांडेय, पावर हाउस एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, विजय मौर्य, आलोक कुमार सिंह आदि शामिल थे।