*दिनदहाड़े चली गोली से बस्ती शहर दहला*
बस्ती। जिले में कबीर तिवारी को मारी गई गोली।
बीजेपी नेता एवं एपीएन पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कबीर तिवारी को मालवीय रोड पर
गोली लगने से कबीर तिवारी हुए घायल ।
कबीर तिवारी को बस्ती जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती ।
कबीर तिवारी की हालत बनी हुई नाजुक ।
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड के रंजीत चौराहे के पास मारी गई गोली ।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
कोतवाली पुलिस ने गोली मारने वाले एक को लिया हिरासत में असलहा भी हुआ बरामद। तिवारी जी को सीने में दो गोली लगने से हुई मौत ।