श्री समृद्धि शुभ संकल्पित हो, धनतेरस का आह्वान हो।
स्वस्थ रहे तन,उल्लसित हो मन, श्री धन्वंतरि का कृपादान हो।
मंगलमय कल्याणी जीवन , श्री नरकासुर का अभयदान हो,
दीप सदृश पुरुषार्थी हो हम, जीवन का ऐसा विधान हो।
इस मंगलमय दीपावली आपपर, ईश्वर की करुणा यूँ बरसे,
अन्तर्मन हो जाये प्रकाशित , नव यात्रा का शुभारंभ हो।
कलाम द ग्रेट न्यूज पेपर एवं नललेखा गुगल और मीडिया प्रभारी जय शंकर यादव के तरफ से शुभकामनाएं और बधाई आपका जीवन खुशियों से भरा हो।
श्री समृद्धि शुभ संकल्पित हो धनतेरस का आह्वान हों, दीपावली की शुभकामनाएं मीडिया प्रभारी जय शंकर यादव तरफ से।