४०० सौ साल पुराना यह मन्दिर खुलता है साल में एक बार, इस बार खुलेगा ११ को रात में।

विविध :-कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती के ज्येष्ठ पुत्र भगवान कार्तिकेय के दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाऐं पूरी होती हैं। इसी मान्यता के चलते मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीवाजीगंज क्षेत्र स्थित 400 साल पुराने कार्तिकेय मंदिर के पट साल में केवल एक बार कार्तिक पूर्णिमा को दर्शनार्थ खोले जाते हैं।कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है, इस पूर्णिमा को उनका अवतरण माना गया है। इसीलिए इस माह को कार्तिक माह नाम दिया भी माना जाता है।इस पूर्णिमा को साल में एक बार ही भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट खोले जाते हैं। इस दिन भगवान कार्तिकेय के दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।जीवाजीगंज स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिर के पट इस बार 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे खोले जाएंगे। रात्रि 12 से सुबह 4 बजे तक भगवान कार्तिकेय का श्रृंगार किया जाएगा।इसके बाद 12 नवम्बर को सुबह 4 बजे से भक्तों द्वारा दर्शन आरंभ होंगे, जिसके लिए रात से ही उनका आना आरंभ हो जाएगा। दिन के बाद 12 नवंबर की पूरी रात दर्शनों के लिए पट खुले रहेंगे। रात बीतते ही पट बंद कर दिए जावेंगे, जो एक साल तक बंद रहेंगे।



Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image