अनूपपुर रेलवे स्टेशन मैं ट्रैन से उतारा गया बच्चा अकेले सीट पर लेटे मिला । 5 माह का है दुधमुंहा बच्चा काफी तलाश के बाद भी नही मिले परिजन तो रेलवे अनुपपूर ने उसे अपने पास रख स्वास्थ विभाग की गहन चिकित्सा इकाई मैं किया शिफ्ट। जीआरपी प्रभारी डी के सिंह के अनुसार ये बच्चा दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस क्रमांक 18241 के कोच नंबर एस-4 के टीटी बर्थ 07 में अनूपपुर स्टेशन में मिला ड्यूटी में टिकट निरीक्षक अजित आनंद रायपुर से अम्बिकापुर जा रहे थे अनूपपुर स्टेशन में उतरने के बाद जैसे ही कोच नंबर एस-4 के अपने बर्थ में आये तो 4 से 5 माह का एक नवजात शिशु उनके सीट पर लेटा हुआ रो रहा था काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नही लौटा तो बच्चे को जीआरपी अनूपपुर को हेंड ओवर कर दिया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल के बाल गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है डाक्टर के अनुसार बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है तथा बाल गहन चिकित्सा कक्ष में नर्स के रखरखाव में पल रहा है। जीआरपी के द्वारा बच्चे के माँ बाप की तलाश करने के प्रयास जारी है।जिस किसी सज्जन को जो भी जानकारी किसी भी स्रोत अथवा माध्यम से पता लगे तत्काल रेलवे पुलिस अनुपपूर 94799 94186 को सूचित करें।
मां बाप ने बच्चा छोड़ दिया या अनजाने में बच्चा छूट गया , या मां बाप के साथ कुछ अनहोनी हुई , या फिर किसी चोर गिरोह का हाँथ है। बच्चे को न्याय दिलाने में अपना अनमोल सहयोग प्रदान करे।