आई०पी०एल० , बंद होगी ओपनिंग सेरेमनी, बचेगी ३० करोड़ की मनी और होगा ऐसा भी।

खेल :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को लेकर सोमवार को दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें एक खर्चों पर नियंत्रण और दूसरा अंपायरिंग से सम्बंधित है।अपने बढ़ते हुए खर्चे कम करने को लेकर बोर्ड ने आईपीएल में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी को बंद करने का निर्णय लिया है। इससे बीसीसीआई को प्रति मैच 30 करोड़ रुपए की बचत होगी।सोमवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के दौरान ओपनिंग सेरेमनी बंद करने के निर्णय के साथ ही एक और बड़े फैसला लेते हुए तय किया कि, अब मैच में नो बॉल देखने के लिए चौथे अंपायर की तैनाती की जाएगी।बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी से पैसे की बहुत बर्बादी होती थी और दर्शक भी इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते थे। मालूम हो कि, 2018 में सीओए ने आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी के 50 करोड़ के बजट को घटाकर 30 करोड़ कर दिया था।उल्लेखनीय है कि, आईपीएल में पिछले कुछ वर्षो से केटी पैरी, अकॉन और पिट बुल जैसे अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार्स आतिशबाजी और लेजर शो के बीच ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर चुके हैं।जबकि, भारतीय टी-20 लीग समारोह तो हमेशा ही बॉलीवुड स्टार्स से सजा रहता था। हालांकि 2019 में पुलवामा शहीदों की याद में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था।