किसी भी शिष्य के लिए गौरव का क्षण
गुरु व शिष्य दोनों को एक साथ मिला अटल रत्न सम्मान।
भारत रत्न कृति शेष पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित युवा शाहजहांपुर महोत्सव 2019, शाहजहांपुर टाउन हॉल में सीमा मोदी रंग को रंगकर्म के क्षेत्र में व वरिष्ठ साहित्यकार श्री के के अग्रवाल को साहित्य में अटल रत्न सम्मान से नवाजा गया ।रंगकर्मी सीमा मोदी को रंगकर्म के छेत्र में और वरिष्ठ लेखक श्री के के अग्रवाल को लेखन व साहित्य के क्षेत्र में मिला अटल रत्न सम्मान।
क्रिएटिव आर्ट ग्रुप शाहजहांपुर द्वारा यह सम्मान दिया गया ।महोत्सव में संगीत कला शिक्षा स्वास्थ्य खेल साहित्य रंगकर्म व्यापार में उत्तर प्रदेश के अग्रणी विशिष्ट जनों को अटल रत्न सम्मान प्रदान किया गया। ये सम्मान राज्य मंत्री श्री महेश गुप्ता जी द्वारा दिया गया।