ग्वालियर में अवैध रूप से हथियार तस्कर को क्राईम ब्रांच की पुलिस ने किया गिरफतार।

अपराध:- ग्वालियर में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक हथियार तस्कर गिरफ्तार कर उससे कई अवैध हथियार भी बरामद किए।आरोपी के कब्जे से 32 बोर की 6 देसी पिस्टल, पांच मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।अवैध हथियार तस्कर सूरज सिकरवार झांसी रोड स्थित बस स्टैंड पर हथियारों की डिलीवरी देने आया था। खरीददार का इंतजार करते पकड़ा गया।क्राइम ब्रांच पुलिस हथियार तस्कर से जानकारी जुटाने में लगी है पुलिस को उम्मीद है कई खुलासे हो सकते हैं।शहर में धारा 144 लगी हुई है ऐसे में हथियार तस्कर का पकड़ा जाना पुलिस की सफलता है।





Conract :: Kalam the great news