हैवान मां ने अपना फिगर बचाने के लिए ६ माह के बेटे को ,गंगा में डूबा कर मार डाला क्योंकि दूध के लिए रोता था।

आपने कई गलत, अपराधी व दुष्ट महिलाओं के बारे में सुना होगा. हिंदुओं में देवी मां की आरती में सुना भी होगा- 'पूत कपूत सुने हैं, माता नहीं सुनी कुमाता'।  माना भी यही जाता है, मानव में ही नहीं, जानवरों में भी कि, मां बेटे के लिए जान भी दे देती है। लेकिन कभी ऐसी किसी मां के बारे में शायद ही सुना होगा जिसने केवल अपना शारीरिक सौंदर्य बचाने के लिए अने दुधमुंहें बेटे को ही मार डाला हो।हृदय को आघात पहुंचाने वाली, ऐसी महिला की खबर मिली है धर्मनगरी हरिद्वार से। जिलान्तर्गत कनखल के सरला सदन (सर्वप्रिय विहार) कालोनी में रहने वाली एक युवा महिला ने अपने छह माह के मासूम अंश को मारकर, अपने कुकृत्य को बच्चा चोरी होने का रूप देने की कोशिश की। लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने मामला उजागर कर दिया।महिला ने अपने बेटे की हत्या कर, शव को नदी में बहा दिया और पुलिस को उसके घर से गायब होने की सूचना दी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात तक चली पूछताछ के बाद आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर ही लिया।






जानकारी के मुताबिक बेटा बार बार स्तनपान के लिए रोता था और मां स्तनपान नहीं कराना चाहती थी।सोमवार को इस वारदात का एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने थाना कनखल में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद किया। बकौल एसएसपी हीरो दीपक बलूनी की शादी पांच साल पहले ऋषिकेश के गुमानीवाला की रहने वाली संगीता से हुई थी। दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है।एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि, संगीता बलूनी ने रविवार की शाम अपने छह माह के बेटे अंश के घर से गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। उसने जानकारी दी थी कि वह पास की डेयरी पर दूध लेने गई थी, जब वापस लौटी तो उसका बेटा गायब था। घर पर उस वक्त उसकी तीन साल की बेटी ही मौजूद थी।एसओ हरिओमराज चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, उसमें एग महिला एक काले रंग का बैग ले जाते हुए दिखाई दी। संदेह होने पर देर रात संगीता को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूला लिया। बकौल एसएसपी की मां ही काले रंग के बैग में बेटे को डालकर आनंदमयी पुलिया के पास लेकर पहुंची थी।वहां उसने बेटे की गंगा में डूबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को गंगा में बहाकर बैग लेकर वापस घर आ गई। एसएसपी की माने तो आरोपी मां ने कबूला कि वह बेटे की परवरिश नहीं कर पा रही थी। बेटा स्तनपान ही करता था और रोता भी बहुत था।



इस बात से वह बेहद परेशान हो चुकी थी। इसी वजह से उसने बेटे की हत्या करने की ठान ली थी। एसएसपी ने बताया कि बेटे की हत्या को उसने बच्चा चोरी का रूप देने की कहानी गढ़ ली थी।  इस दौरान एसओ हरिओमराज चौहान मौजूद रहे।  




Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image