हनप्रीत जेल से छूटने के बाद अपने काफिले के साथ गुरमीत की गुफा पहुंची, झूम उठे भक्त।






अपराध :- यह खबर आपको मिल ही चुकी होगी कि, बहुचर्चित पंचकूला हिंसा मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से निकलकर हनीप्रीत इंशा अपने काफिले के साथ सिरसा पहुंच चुकी है।सिरसा पहुंचने के बाद हनीप्रीत सीधे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की निजी गुफा पहुंची। जहां गुरमीत के अनुयाइयों द्वारा उसका भव्य स्वागत किया गया।मालूम हो कि, गुरमीत पर लगे अपनी शिष्यायों से दुष्कर्म और उनकी हत्यायों के आरोपों में उसकी गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा के बाद हनीप्रीत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।पुलिस द्वारा हनीप्रीत पर देशद्रोह की धाराएं लगाई गई थीं, जो लम्बी सुनवाई के बाद कोर्ट द्वारा हटा दी गई हैं।इसके साथ ही पंचकूला कोर्ट से हनीप्रीत को जमानत भी मिल गई और वह जेल से बाहर आ गई। हनीप्रीत के देशद्रोह के आरोप से मुक्त होकर जेल से रिहा होने से डेराभक्तों में खुशी की लहर फैल गई।हनीप्रीत के सिरसा पहुंचते ही डेरा प्रेमी खुशी से झूम उठे और उन्होंने कहा कि इंसाफ की जीत हुयी क्योंकि उनको झूठे केस में फसाया गया था। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि, राम रहीम भी जल्दी ही बाहर आएंगे।डेरा अनुयायियों ने कहा कि हनीप्रीत जमानत के बाद गुफा में इसलिए आई क्योंकि वह अपना रोष प्रकट करना चाहती थी। मालूम हो कि, हनीप्रीत को बलात्कार और हत्यारोपी गुरमीत की सबसे निकटस्थ माना जाता है। दोनों के बीच बेहद “खास” सम्बंधों की खबरें आई थीं, जिनका दोनों ने खंडन भी किया था।अपनी ही शिष्यायों से दुष्कर्म, उनकी हत्याऐं और सबूत नष्ट करने के आरोपों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम उर्फ गुरमीत सिंह अभी भी जेल में है। खबरों के मुताबिक उसे कुछ मामलों में सजा भी हो चुकी है।20 साल पहले, विवाह के बाद पति के संग हनीमून पर हनीप्रीतगुरमीत की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में हिंसा हुई थी और इस मामले में हनीप्रीत को जेल जाना पड़ा था। गुरमीत की गिरफ्तारी के बाद हुई डेरा और उसकी गुफा की तलाशी में घातक हथियारों का जखीरा भी मिला था।





उल्लेखनीय है कि, गुरमीत पर “पूरा सच” के सम्पादक राम चंदर छत्रपति की हत्या का भी संदेह है क्योंकि, जिन आरोपों में गुरमीत अब जेल में है, उनके बारे में इस अखबार में सम्पादक छत्रपति ने बार बार सबको बताया था, इसके बाद उनकी हत्या हो गई थी।मालूम हो कि, परिवार को दूर रखने वाले गुरमीत के साथ हनीप्रीत साए की तरह साथ रहती थी। हनीप्रीत शादीशुदा है लेकिन गुरमीत के सम्पर्क में आने के बाद उसने पति को छोड़ दिया। हालांकि, हनीप्रीत को गुरमीत बेटी कहता है लेकिन दोनों के नाजायज सम्बंधों की खबरें कई बार आ चुकी हैं।Conract :: Kalam the great news