इंग्लैंड के मशहूर जोफ्रा आर्चर और भारत के मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में ।


क्रिकेट मनोरंजन





अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर औरत भारत के मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शुक्रवार को खेले गए दो अलग अलग मैचों में इन गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई गेंदों ने कई बल्लेबाजों को जख्मी कर दिया.खबरों के मुताबिक जोफ्रा आर्चर ने बे ओवल टेस्ट के दूसरे दिन हेनरी निकोल्स के सिर पर गेंद मार दी. जोफ्रा आर्चर की बाउंसर को वेट्समेन हेनरी निकोल्स समझ नहीं पाए और बॉल उनके सिर में जा लगी, जिसके चलते अब खेल के तीसरे दिन उनका चेकअप होगा. याद हो पहले जोफ्रा की बॉल से स्टीव स्मिथ को भी गंभीर चोट लग चुकी है.मालूम हो कि, बे ओवल की पिच पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि वहां गेंद असमान रूप से उछाल ले रही है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी गेंद के असमान उछाल की वजह से ही आउट हुए.दूसरी खबर के मुताबिक  भारत और बांग्‍लादेश के बीच गुलाबी गेंद से खेले जा रहे कोलकाता डे-नाइट टेस्‍ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर कहर बरपाया। इशांत शर्मा, उमेश यादव और



मोहम्‍मद शमी की बॉलिंग के सामने बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज टिक नहीं पाए।मोहम्‍मद शमी की पेस ने बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों को काफी चोट भी पहुंचाई। उनकी गेंद पर पहले लिटन दास और फिर नईम हसन को चोट लगी। दास तो सिर पर बाउंसर लगने के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए जबकि नईम को काफी देर तक फिजियो की मदद लेनी पड़ी।बांग्‍लादेश की पारी का 23वां ओवर मोहम्‍मद शमी ने डाला। पहली ही गेंद तेजी से उछली और नईम के हेलमेट पर जाकर लगी। गेंद काफी छोटी थी और बांग्‍लादेश बल्‍लेबाज ने इसकी लाइन से हटने की कोशिश की। लेकिन शमी की गेंद ने बल्‍लेबाज को फॉलो किया।हेलमेट से लगकर गेंद स्लिप कॉर्डन के ऊपर चली गई जहां विराट कोहली ने इसे पकड़ा। गेंद लगने से नईम हसन काफी परेशान दिखे। भारत के फिजियो नितिन पटेल भी उनकी मदद को दौड़कर मैदान पहुंचे।बांग्‍लादेश टीम के फिजियो पहले से चोटिल लिटन दास की जांच में व्‍यस्‍त थे। शमी की गेंद नईम के हेलमेट के बाएं कान के ऊपरी हिस्‍से पर जाकर लगी।


Conract : kalamthegreat9936@gmail.com




Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image