जब कानून का रक्षक ही भक्षक बन जाय ,तो फरियादी किससे फरियाद करेंगा।

प्रभारी ने पुलिस चौकी में फरियादी महिलाओं से की हरकत, वायरल 


अपराध : - यूपी में बुंदेलखंड अंचल के झांसी के थाना शहर कोतवाली की चौकी ओरछागेट के प्रभारी को एक वडियो वायरल होने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। खबर है कि वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी चौकी में ही कुछ महिलाओं से दुर्व्यवहार और मारपीट करते दिखे।यह वीडियो जैसे ही अफसरों तक पहुंचा, हड़कम्प मच गया और चौकी प्रभारी सुनील तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। खबर के मुताबिक ओरछागेट चौकी क्षेत्र में किसी मामले को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस पर पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ कर चौकी ले आयी।जब चौकी प्रभारी सुनील तिवारी घटना का विवरण लिख रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति को कुछ महिलाएं बाहर ले जाने की कोशिश करने लगीं। आरोप है कि यह देख कर चौकी प्रभारी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने युवक की पिटायी तो की ही, महिलाओं को पकड़कर उनसे दुर्व्यवहार भी किया और मारपीट करते हुए बाहर कर दिया।महिलाएं रोती हुई चौकी से बाहर निकलीं। इस घटना का किसी ने मोवाइल से वीडियो बना ल्या। वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सनसनी मच गयी। चौकी प्रभारी की कारगुजारी को गम्भीरता से लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी चौकी प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।  Contact :: RapazNews  



Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image