जेठ की दिवानी थी इतनी कि , अपने ही पति को मार दफनाई घर में लाश उसी कब्र पर बनाती थीं खाना ।




अपराध 



क्या आप सोच सकते हैं कि कोई युवती अपने पति की हत्या कर घर के रसोई में लाश दफन कर दे और उसकी कब्र पर ही चूल्हा रख रोज दोनों वक्त भोजन पकाती हो. शायद नहीं! लेकिन ऐसा हुआ है मध्यप्रदेश के अमरकंटक में. लेकिन कहते न जुर्म छुपता नहीं, सर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही इस मामले में भी हुआ.


पति के धुत होने पर उसीके दोस्त से बनाती थी सम्बंध, एक दिन अचानक हुआ ऐसा कि….


इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब घर से दुर्गंध आनी शुरु हुई. पुलिस आई, जब सबको अनुमान हुआ कि दुर्गंध रसोई से आ रही है, तब रसोई में खोदा गया, तो जमीन से घर के मुखिया की लाश बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले की अमरकंटक तहसूल के करौंदा टोला निवासी एडवोकेट महेश बनावल करीब एक माह पहले अचानक गायब हो गए. 22 अक्टूबर को थाने में महेश की पत्नी प्रमिला ने उनके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.गुमशुदा युवक पेशे से वकील था, वकील आंदोलित हो सकते थे. ऐसे में पुलिस पूरी मुस्तैदी से उसकी तलाश करने लगी, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस हैरान थी कि आखिर महेश को जमीन खा गई या आसमान निगल गया. परिजनों से उनके किसी दुश्मन का भी पता न चल रहा था ।.ठीक एक माह बाद गुरुवार 21 नवंबर को मृतक के बड़े भाई अर्जुन बनावल ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई के घर से कुछ अजीब सी दुर्गंध आ रही है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और रसोई में घुसी तो उसे भी कुछ संदिग्ध लगा और दुर्गंध का अहसास भी हुआ. इस पर पुलिस ने रसोई में खुदाई करवाई तो नीचे से महेश की लाश बरामद हुई.मृतक महेश और प्रमिला के चार बच्चे हैं और चारों लड़कियां हैं. पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतक के दूसरे बड़े भाई गंगाराम बनावल और प्रमिला के नाजायज अवैध संबंध हैं. महेश को उन दोनों पर शक होने लगा था. तब दोनों ने मिलकर अपने रास्ते का कांटा बनने के पहले ही महेश की हत्या कर लाश घर में कब्र खोदकर दफना दी.फिलहाल पुलिस आरोपी प्रमिला को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन खबर मिलने तक संदिग्ध गंगाराम बनावल पुलिस के हाथ नहीं लगा था, पुलिस उसे तलाश रही थी.


 


Conract : kalam the great news. 




Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image