कांग्रेस सेवादल सक्रिय होने लगा, दतिया में हुई नियुक्तियां ।

राजनीतिक - प्रशासनिक :- कांग्रेस का सेवादल पूर्व में हमेशा कांग्रेस को आधारभूत मजबूती प्रदान करता रहा है किंतु, राजीव गांधी के निधन के बाद से इस पर किसी वरिष्ठ नेता ने ध्यान न दिया. परिणामत: सेवादल तो कमजोर हुआ ही, कांग्रेस भी कमजोर होती चली गई.





उधर दूसरी तरफ आरएसएस ने सक्रियता बढ़ाते हुए भाजपा को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. जबकि, ऐसी ही भूमिका पहले कांग्रेस के विए सेवादल की रहती थी.इन हालातों में सेवादल को अपनी उपयोगिता का अहसास हुआ और उसके कार्यकर्ता स्वयं ही जगह जगह सक्रिय होने लगे. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के दतिया में भी सेवादल को पुन: संगठित किया जा रहा है.वहां मंगलवार को दतिया ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव के द्वारा पूर्व विधायक शिवचरण पाठक से नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कराए गए.इन पदाधिकारियों में दीपक शर्मा हरकिशन श्रीवास्तव सुरेश कुमार रविंद्र कुमार खेमरिया मूलचंद्र ठेकेदार शैली शर्मा सुरेश अहिरवार अंकित राजा आदि के नाम शामिल हैं.


इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनूप पाठक, राम प्रकाश बेड़र कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल,  जिला सचिव मनोज तिवारी व सह संयोजक संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. मालूम हो कि भाजपा में संघ तो कांग्रेस में सेवादल के कार्यकर्ताओं की छवि पूर्णत: निष्पक्ष और समर्पित रही है.।




Popular posts
*सांसद खेल महाकुंभ तीन का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का झिनकू लाल त्रिवेदी राम चौधरी इंटर कॉलेज कलवारी में हुआ अब उद्घाटन*
Image
*नगर पंचायत नगर बाजार में नगर महोत्सव एवं शहीद मेले का आयोजन 18,19 व 20 दिसंबर को होगा- राणा दिनेश प्रताप सिंह*
Image
*पुलिस अधीक्षक नें ग्राम प्रहरियों को शीतकालीन वस्त्र प्रदान किये*
Image
*क्षेत्राधिकार कलवारी ने किया नगर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण दिए निर्देश*
Image
*सभी तहसीलदार एक वर्ष से अधिक के लंबित मुकदमों का तत्काल नियमानुसार निस्तारण करें - जिलाधिकारी*
Image