अपराध : -राजस्थान की राजधानी जयपुर के पश्चिमी क्षेत्र झोटवाड़ा इलाके में एक कार सवार युवकों द्वारा गंदे इरादे से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया। कार में ही जब लड़के उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे तो उसके विरोध करने पर सिगरेट से हाथ जला दिया।दसवीं की छात्रा की शिकायत के आधार पर झोटवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि गुरुवार दोपहर को घर जाते समय झोटवाड़ा इलाके में कांटा चौराहे के पास कुछ युवकों ने उसे रोका और जबरदस्ती कार में डाल लिया।कार में बैठे युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जब उसने इसका विरोध किया तो उन सबने सिगरेट से छात्रा के हाथ पर जला दिया। बाद में उसे हाथोज के पास सुनसान इलाके में ले जाकर छोड़ दिया और फरार हो गए।छात्रा ने अपने पड़ोस में रहने वाले विक्की और राहुल पर शक जाहिर करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपी युवक घर से फरार बताए गए हैं, जिनकी झोटवाड़ा पुलिस तलाश कर रही है।उल्लेखनीय है कि, लड़की ने किसी पर भी दुष्कर्म का आरोप नहीं लगाया।
कार में उठाकर ले गऐ राह चलती दसवीं की छात्रा को , छात्रा का हाथ सिंगरेट से जलाया।