किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश
लखनऊ,गौरमेंट अंडर टेकिंग अस्पताल।
प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग , क्वीन मेरी अस्पताल गांधी स्मारक एवं सम्बद्ध
चिकित्सालय, वाह्य रोग एवं आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के बाहर वाले गेट से घुसते ही लगा हुआ लौहे का चैनल से लेकर अन्दर तक महिला या पुरुष को गार्ड का सामना करना पड़ता है जिससे आने- जाने पर काफी मुश्किल होता है महिलाओं को आधा बन्द बैरियर चैनल से भीड बहर बढ़ जाती है, इसी भीड़ में महिलाओं को धक्का मुक्की लगने का ढेर होता है, आखिर इशका जिम्मेदार कौन होगा। इसी भीड़ में गिरावट चौर भी होते है जो मरिजो का बाटुआ ,पैसा भी गायब हो जाता है , जबकि मारियो को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है उन गिरोकट को एक छोटा सा संदेश आज आप कर रहें हों कल आपको भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है ऐसा न करें।