लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी का मनाया गया शहादत दिवस ।

लखनऊ। राष्ट्रीय कल्याण मंच द्वारा वीरांगना ऊदा देवी फांसी की शहादत दिवस न्यू जेल रोड स्थित रत्ना मैरिज लॉन गोसाईगंज में मनाया गया । मुख्य अतिथि मोहनलाल गंज से विधायक अमरीश कुमार पुष्कर वह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार रावत ने बताया कि १८५७ की महानायिका वीरांगना ऊदा देवी पासी ने ३६ अंग्रेजी को मारकर मौत के घाट उतारा था । क्रार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अरविंद कुमार रावत , प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष बोध राम पासी , महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पदमा रावत , प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शुक्ला , जिला अध्यक्ष लखनऊ प्रमोद कुमार रावत , जिला मीडिया प्रभारी जय यादव , विधानसभा अध्यक्ष मोहनलालगंज श्रावण कुमार रावत आदि लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर, शहीद वीरांगना ऊदा देवी का शहीद दिवस बहुजन अवाम पार्टी की प्रदेश प्रभारी द्वारा मनाया गया। उदा देवी को याद करते हुए सभी लोगों ने श्रद्धाजलि अर्पित की । बहुजन अवाम पार्टी की प्रदेश प्रभारी नीलम सरोज वीरांगना ऊदा देवी के बारे में बताते हुए कहा कि इस वीर नारी को भारत ही नहीं अपितु इंग्लैंड में भी इनकी वीरता के साहस के लिए याद किया है लेकिन भारत में राजनीतिक दलों के जातिवादी मानसिकता के कारण इनका इतिहास में कही जिक्र नहीं किया गया जिससे इनकी वीरता को कम लोग ही जानते है।