मिनाक्षी निगम की क्रांतिकारी सैल्यूट!
अपने उन सभी पत्रकार साथियों, क्रांतिकारी निडर विचारधारा रखने वाले और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद रखने वाले सभी क्रांतिकारियों को सहृदय नमन करता हूं।ऐसे समय में अपने इस भाई की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए अपने-अपने स्तर से अपने भाई की आवाज को अपनी आवाज बनाने का जो क्रांतिकारी बीड़ा आप सभी ने उठा लिया है उसके लिए आप सभी का पुनः सादर अभिनन्दन आभार। हमारे साथ उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के आतंकी आयुक्तों सुभाष चंद्र सिंह, हर्षवर्धन शाही, सुबेश कुमार सिंह, दलाल वकील शैलेन्द्र सिंह चौहान, विश्व भूषण मिश्रा, भूमाफिया सूरज वर्मा आदि के द्वारा जिला प्रशासन की मिलीभगत के चलते हमारी हत्या कराने की साजिशों के विरोध में जो क्रांतिकारी साथी निस्वार्थ खुलकर अपने-अपने स्तर से सहयोग दे रहे हैं, उसके लिए मैं मिनाक्षी निगम आप सभी प्रियजनों का सहृदय आभार प्रकट करता हूं। विश्वास दिलाता हूं कि अपने क्रांतिकारी साथियों का ये साथ एक दिन जरूर भ्रष्टाचारियों की तबाही का आलम बनेगा। ऐसी मिनाक्षी निगम की अन्तर्रात्मा की बुलंद आवाज़ है।
जय हिन्द!
🙏🙏🙏👍👍👍🌺🌺🌺🌺🌹🌹🌹