पीड़िता छात्रा के पास व्हाट्सएप से ५० - ६० विडियो काल और टेक्स मैसेज आते थे , थाने में मामला दर्ज।

अनचाहा नम्बरों से कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल आने लगे। कॉल करने वाले छात्रा को कॉलगर्ल समझते हुए उसे कॉन्टेक्ट कर रहे थे। इससे वह परेशान हो गई और पुलिस के पास जा पहुंची।यह मामला है हरियाणा व पंजाब की संयुक्त राजधानी  चंडीगढ़ का। पीड़ित छात्रा ने इस तरह मैसेज व कॉल मिलने के दो दिन बाद यानी 25 सितंबर को पुलिस से संपर्क किया।उसने अपनी शिकायत में कहा कि- “मुझे व्हाट्सएप से लगभग 50-60 व्यक्तियों के वीडियो कॉल और टेक्स् संदेश मिल रहे हैं। आगे की जांच से, मुझे पता चला कि मेरा नंबर पोर्न साइट्स पर अपडेट किया गया है।”जानकारी के मुताबिक जांच में पुलिस को पता चला कि सितम्बर में आरोपी ने तीन अश्लील यानी पोर्न साइटों पर छात्रा का नंबर पोस्ट कर दिया था। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी और पीड़ित दोनों छात्र हैं।सेक्टर 9 पुलिस ने जांच के लिए जल्द ही मामले को चंडीगढ़ के साइबर सेल में भेज दिया। खबर है कि, इस मामले में कार्रवाई करने वाली पुलिस अश्लील वेबसाइटों से उसका नम्बर हटाने में सफल रही। खबर मिलने तक लगातार कोशिश के बावजूद पुलिस के हाथ आरोपी तक नहीं पहुंच सकेथे।