पुलवामा जैसी एक और आतंकी हमला, माली में सेना पर बड़ा हमला ५३ जवानों की मौत।
माली में सेना पर बड़ा हमला, 53 जवानों की मौत; पुलवामा जैसे आतंकी हमले की आशंका

माली में सेना पर बड़ा हमला हुआ है जिसमें 53 सैनिकों की मौत हो गई है। इस अटैक में 1 नागरिक की भी मौत हो गई है।...

बमाको, स्पुतनिक/एएनआइ। माली में सेना पर हमला हुआ है। सेना पर हुए इस हमले में 53 सैनिकों की मौत हो गई है, वहीं इस घटना में एक नागरिक की मौत हो गई है। देश के संचार मंत्री याया संगारे ने शनिवार को कहा कि देश के पूर्वी इंडेलिमने इलाके में माली के सशस्त्र बलों पर एक हमले में 53 सैनिकों और एक नागरिक की मौत हो गई है।

यह हमला शुक्रवार को हुआ था। सशस्त्रबल की ओर से शनिवार को सबसे पहले इसकी जानकारी सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक पर दी गई, इसमें लिखा गया कि हमले में कम से कम 35 सैनिक मारे गए हैं। वहीं संगारे ने ट्विटर पर लिखा, 'इंडेलिमेन में सशस्त्र बलों पर हमले के बाद वहां तैनात 54 लोगों के शव मिले हैं, जिनमें एक नागरिक का शव भी शामिल है। वहीं इस हमले में 10 लोगों को बचाया गया है और 10 महत्वपूर्ण सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है।'