रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले ने बताया फॉर्मूला , महाराष्ट्र में बी०जे०पी०-शिवसेना ऐसे बना सकती है सरकार।

 




रामदास आठवले ने बताया कि उन्‍होंने महाराष्‍ट्र में सरकार गठन को लेकर सुझाव दिए थे. यह सुझाव 3 साल-2 साल के फॉर्मूले को लेकर था.





  • नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया‎ के अध्यक्ष रामदास आठवले  ने कहा है कि उन्होंने शिवसेना  नेता संजय राउत को बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार निर्माण को लेकर चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए सुझाव दिया था. जिस पर संजय राउत ने विचार करके बीजेपी से बात करने को कहा था।

  • रामदासस आठवले ने बताया कि यह सुझाव 3 साल-2 साल के फॉर्मूले को लेकर था. उन्होंने सुझाया था कि तीन साल तक बीजेपी का और दो साल तक शिवसेना का मुख्यमंत्री रहे.






रामदास आठवले ने संजय राउत को सुझाया था यह फॉर्मूला




केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बताया, 'मैंने संजय राउत जी से समझौते के बारे में बात की. मैंने उन्हें एक 3 साल (बीजेपी का मुख्यमंत्री) और 2 साल (शिवसेना का मुख्यमंत्री के) का फॉर्मूला सुझाया था जिसपर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी  राज़ी होती है तो शिवसेना इसके बारे में सोच सकती है. मैं इसके बारे में बीजेपी से बात करूंगा.

संजय राउत का तंज- दिल्ली में बड़े-बड़े बादशाह आए और चले गए
हालांकि सोमवार को ही शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बादशाह आए और चले गए, लेकिन लोकतंत्र कायम है. उन्होंने दावा किया कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो जाएगा और मुख्यमंत्री पद शिवसेना के पास ही रहेगा.

संजय राउत यही नहीं रूके, उन्होंने हबीब जालिब के एक शेर के जरिए भाजपा पर निशाना साधा और कहा- तुमसे पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्त-नशीं था, उसको भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था. राउत ने कहा, 'हम एनडीए के फाउंडर हैं. हमने कभी एनडीए को टूटने नहीं दिया.'
बीजेपी खुद को भगवान न समझे
भाजपा पर हमला बोलते हुए राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, 'आज वह  खुद को भगवान न समझे. उन्होंने कहा कि राजनीति में शब्दों का महत्व होता है. एनडीए किसी की प्रॉपर्टी नहीं है. हमने एनडीए को बनाया है. महाराष्ट्र में सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा.'


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के 
Google kalamthegreat9936@gmail.com

पर सम्पर्क करें


कलाम द ग्रेट न्यूज़ पर सबसे पहले Hindi Newsपढ़ने के लिए और जुड़ने के लिए 9453288935 पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें navlekha Google kalam the great pablic peag .