यह होता है बोटुलिज्म
सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत के पीछे की वजह 'बोटुलिज्म' को बताया गया है। यह एक तरह की फूड पायजनिंग होती है। जिसमें शरीर में बोटुलिन पहुंच जाता है जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित कर देता है।बता दें कि सांभर झील में 15 हजार से ज्यादा प्रवासी पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी। इससे राज्य सरकार सकते में आ गई थी। पक्षियों की मौत आखिर किस वजह से हुई इसके लिए अलग अलग लैबों में जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। हर साल सर्दियों में हजारों प्रवासी पक्षी सांभर झील को अपना ठिकाना बनाने के लिए आते हैं।
CM गहलोत ने कही यह बात :-सांभर झील में हुई प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ' सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का असर अब दिखाई देने लगा है। बीकानेर और बरेली की लैब से मिली रिपोर्ट से पक्षियों की मौत की वजह की पुष्टि हो गई है। भविष्य में भी जांच जारी रहना चाहिए। मैं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी इस मामले में पत्र लिख चुका हूं।'