धूमधाम से मनाया गया 'नेताजी' का जन्मदिन समर्थकों में नेताजी के नाम से चर्चित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन अयोध्या जनपद के सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हुये मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामना की।बेटा बलात्कारी साबित, जेल में बंद पिता का मना जन्मदिनमुलायम सिंह यादव के 81 वें जन्मदिन पर पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने केक काटकर मनाया, इस अवसर पर एक तरफ जहां सपा नेताओं ने अस्पताल में फल वितरण किया तो वहीं दूसरी ओर सुकन्या देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कॉपी कलम देकर उनके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि हम सभी नेता जी स्वस्थ्य व दीर्घायु हो इसकी कामना करते हैं और उनके आशीर्वाद से आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती देकर पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हैं।
इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, सपा नेता राहुल सिंह, एजाज अहमद, रामभवन, बाबूराम गौड़, बलराम यादव, सपा पार्षद हाजी असद व अन्य सपा नेता आदि मौजूद रहें।