संग्रामपुर में किसान सेवा केन्द्र किया गया सुरु, किसान की समस्यायों का समाधान हुआ।
 

 



अमेठी तहसील के संग्रामपुर विकास खण्ड कार्यालय के पास अमेठी रोड पर किसानों की सुविधा के लिए किसान सेवा केंद्र स्थापित किया गया है । इसमें इफको द्वारा रासायनिक खाद और बीज के साथ किसानो को उन्नत किस्म के बीज HD २९६७ गेहूं की प्रजाति उपलब्ध की गई है। चमन लाल का कहना है कि किसानों की समस्याओं के निदान के लिए विकास खण्ड संग्रामपुर के मुख्य द्वार पर खोला गया है। आवाश्यकता देखते हुए और अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने का काम आईएफएफडीसी तथा उर्वरक के लिए इफ़को कम्पनी को जिम्मेदारी दी गई है।