शसक्त जीवन जीने वाली विरांगना सायरा बानो ९० साल पहले निकाय हुआ था जिसका निवास लेकिन एक बार भी न देखा पति को फिर भी पूरा जीवन गुजार दी सांस - ससुर के लिए।





सत्य कथा :- क्या कोई कल्पना कर सकता है कि, शादी के बाद कोई महिला 90 साल तक अपने पति को न देख सके. लेकिन यह बिलकुल सच है. राजस्थान के झुंझनूं जिले में एक गांव है धनूरी. जहां रहने वाली सायरा बानो के साथ ऐसा ही हुआ.शुक्रवार को जब 103 साल की होकर सायरा ने इस दुनियां को अलविदा कहा, तब तक उनके निकाह को पूरे 90 साल बीत चुके थे, लेकिन उन्होंने कभी अपने पति को नहीं देखा.दरअसल, सायरा का निकाह धनूरी के ताज मोहम्मद खां से हुआ था. 1939 में निकाह के वक्त सायरा बानो महज 13 वर्ष की थी. उनके शौहर ताज एक फौजी थे. निकाह के बाद बारात वापस धनूरी गांव पहुंची ही थी कि, ताज मोहम्मद खां को फौज का तार मिला- तुरंत ही यूनिट में पहुंचे. ताज या सायरा ने अभी एक दूसरे का मुंह भी नहीं देखा था कि, तार मिलते ही उसी शाम ताज कर्तव्य पालन के लिए गांव से चले गए.वह दूसरे विश्व युद्ध का दौर था, युद्ध में ताज मोहम्मद खां शहीद हो गए. जबकि तब तक सायरा बानो की हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी. सायरा ने अपने शौहर को नहीं, बल्कि बाद में केवल उनकी कैप, वर्दी और बेल्ट ही देख पाया. ग्रामीणों के मुताबिक उसी के सहारे सायरा बानों ने अपना पूरा जीवन बिता दिया.सायरा का दूसरा निकाह मुमकिन था लेकिन वह हमेशा इस बात पर गर्व करती रहीं कि उसके सुहाग ने देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. इसलिए उन्होंने दूसरा निकाह न किया. यही नहीं आजीवन अपने शहीद पति के माता – पिता की सेवा ही करती रही.बीती रात को सायरा बानो का इंतकाल हो गया. इसकी सूचना पर धनूरी में शोक की लहर छा गई. मलसीसर एसडीएम भी शुक्रवार को गांव पहुंचे और अकीदत के फूल पेश किए.धनूरी को फौजियो का गांव कहा जाता है. यहां तकरीबन हरेक घर किसी न किसी फौजी का है. यहां के 18 बेटे युद्ध में देश के काम आ चुके हैं. फौजियों से भरे गांव में सायरा को वीरांगना कहा जाता है.।ऐसी  महान नारी और शहीद ताज मोहम्मद को नमन करता है.







Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image