उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डी०एम० आशुतोष निरंजन ने महिला एवं बाल विकास विभाग में लापरवाही मिलने पर बनकटी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी।

बस्ती =  कार्यो में शिथिलता एंव लापरवाही पायें जाने पर बनकटी तथा गौर के सीडीपीओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। विकास भवन में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में उन्होेने पाया कि इन ब्लाको में लाभार्थियों का आधार कार्ड फीडिंग सबसे कम है। पोषण पुनर्वास केन्द्र  में अतिकुपोषित बच्चों को भेजने की संख्या भी बहुत कम है।जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सबसे खराब उपलब्धि वाली सीडीपीओं को चिन्हित कर कार्यक्रम अधिकारी उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि एवं अनुशासनात्क कार्यवाही प्रस्तावित करेंगी। उन्होने कहा कि पिछले कई महीनों से आधार कार्ड की फीडिंग के लिए कार्ययोजना मांगी जा रही है परन्तु किसी सीडीपीओं ने कार्ययोजना नही दी है। कार्यक्रम अध्किाारी ने बताया कि इसके लिए सीडीपीओं को कारण बताओं नेाटिस तथा चेतावनी दी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी की गयी है। समीक्षा में उन्होने पाया कि अतिकुपोषित बच्चों के समुचित ईलाज के लिए जिला अस्पताल में दस बेड का पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालित है लेकिन यहाॅ कभी भी सभी दस बेड भरे नही रहते। कुछ सीडीपीओं ने बताया कि अभिभावक तैयार नही होते तथा उनके आने जाने का साधन नही रहता। जिलाधिकारी ने कहा कि १०२ नम्बर की एंबुलेन्स के द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को लाया जा सकता है।  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का वाहन प्रत्येक शनिवार को ऐसे बच्चों को जिला अस्पताल लाने के लिए निर्धारित है। इसके अलावा ग्राम प्रधान भी अपने साधन से ला सकते है।समीक्षा में उन्होने पाया कि जिले के सभी आगनबाड़ी केन्द्रों पर २८८३३३ बच्चे पंजीकृत है, जिसमें से ९०००० हजार बच्चों का अभी आधार कार्ड नही बना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आधार कार्ड बनाने का कार्य बैक अथवा पोस्ट आफीस में किया जा रहा है। अभिभावको को बच्चों केसाथ निकट के बैंक या पोस्ट आफीस लाकर उनका अधार कार्ड बनावाया जा सकता है। एक सप्ताह में इसकी कार्ययोजना जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रस्तुत करेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ब्लाको पर अनपूरक आहार प्राप्त होने पर इसकी सूचना सबसे पहले एसडीएम को दी जायेंगी। स्वयं एसडीएम या उनके द्वारा नामित अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद ही अनपूरक आहार वितरण के लिए आगनबाड़ी केन्द्रों पर भेजा जायेंगा। बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारियों ने बताया कि अभी तक अनपूरक आहार प्राप्त होने की कोई सूचना नही दी जाती है। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। इसमें मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश शुक्ला, आशाराम वर्मा, पीडी आरपी सिंह, डीडीओं अजीत श्रीवास्तव, सीडीपीओ, खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image