उत्तर प्रदेश के राजधानी में स्पा पार्लर बना जिस्म फरोशी का अड्डा , पुलिस नाकों ताले ए धाडलले में चल रहा देह व्यापार।


राजधानी लखनऊ में स्पा की आड़ में देह का व्यापार लखनऊ एक और जहां प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर लगातार तमाम कोशिश कर रही है मगर कहीं ना कहीं यह मामला पूरा झूठा नजर आ रहा है लगातार कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए उनसे खिलवाड़ किया जा रहा है लखनऊ में इन दिनों गरम गोश्त यानी देह व्यापार का धंधा भी इन्हीं कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों की छत्रछाया में फल-फूल रहा है ऐसा ही मामला सामने नजर आया है अवध नहर के वीआईपी रोड स्थित स्काई स्पा सेंटर की आड़ में देह का व्यापार चल रहा है यह देह व्यापार काफी सालों से चल रहा है लोगों को फोन से बुलाया जाता है और उनसे मोटी रकम ली जाती है उसके बाद यह धंधा शुरू होता है इस धंधे में लिप्त सोनू सिंह पंकज सिंह जोकि पूर्वांचल के रहने वाले हैं और इसी सेक्स रैकेट में इनके ऊपर मुकदमा भी है और यह लोग जेल भी जा चुके हैं जब वहां कुछ पत्रकार लोग पहुंचे तो उनको मारने की कोशिश की हाथापाई करने लगे उनके यहां पर खुलेआम सेक्स हो रहा था पत्रकारों के पास पूरे एविडेंस के साथ वहां पर स्ट्रिंग करने के लिए गए मगर सोनू सिंह ने बदतमीजी की और उन्होंने बोला कि हमारा पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी हम कृष्णा नगर थाने को पैसा देते हैं पुलिस मेरा कुछ भी नहीं कर पाएगी.योगीराज में पत्रकारों को इस तरीके जलील किया जाएगा धमकाया जाएगा अपराधियों को खुलेआम छूट मिल रही है गलत काम कर रहे हैं अवैध तरीके से धंधे कर रहे हैं कोई भी पत्रकार इस धंधे को दर्शाता है तो उसको जान से मारने की धमकियां मिलती हैं क्या यही है योगी सरकार पुलिस पैसा खा रही है सेक्स रैकेट से स्काई हिंटन के मालिक का कहना है कि हम पुलिस को पैसा देते हैं पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी