विक्रम सिंह ने सोलर पैनल युक्त लेदर बैग तैयार किया , बैग में हो जाएगा मोबाइल चार्ज , भारत में छात्रों ने तैयार किया नई तकनीक।

 






नई दिल्ल:- बैग लेकर चल रहे हैं, चार्जर नहीं और मोबाइल फोन चार्ज करना चाहते है तो इसका हल निकल आया है। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के पूर्व छात्र विक्रम सिंह ने सोलर पैनल से लेदर का डिजाइनर बैग तैयार किया है। इसमें यूएसबी भी लगाई गई है, सूर्य की रोशनी में बैग के साथ टहलेंगे तो यूएसबी की मदद से मोबाइल चार्ज हो जाएगा।