यूपी के बस्ती जिले में अवैध रूप से चल रहे लकड़ी के ३ कारखाने सीज।


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने की बड़ी कार्यवाही वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मारा छापा । अवैध आरा मशीनों पर मारा गया छापा , इसी दौरान आरा मशीन पर अवैध रूप में पड़ी मिली लकड़ियां , बिना लायसेंस के संचालित करखानो की मशीनों को सीज । अवैध रूप चल रही मशीनों पर होगी सख्त कार्रवाई ।


रिपोर्ट - वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दूबे जी ।