अमितशाह बोले - एसपीजी का इस्तेमाल स्टेटस सिंबल के लिए नहीं , राजसभा में एसपीजी बिल पास।



राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 को ध्वनिमत से पारित किया गया। कांग्रेस सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सच नहीं है कि हमने केवल गांधी परिवार को ध्यान में रखकर एसपीजी बिल लाया है। इस बिल को लाने से पहले ही खतरे के आकलन कर के गांधी परिवार से सुरक्षा वापस ले ली गई थी। बता दें कि बिल लोकसभा में 27 नवंबर, 2019 को पारित हो गया था।वहीं कांग्रेस प्रियंका के सुरक्षा उल्लंघन मुद्दे को उठाएगी।





HighLights



  • एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पास

  • मैं भारत का एक जिम्मेदार नागरिक हूं- रॉबर्ट वाड्रा

  • किसी अन्य देश भागने की कोशिश का कोई सवाल नहीं- रॉबर्ट वाड्रा








सम्पर्क सूत्र:- कलाम द ग्रेट न्यूज़ ।