दिल्ली न्यूज़ -
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने मरने वालों की तादाद 25 तक पहुंचने का अंदेशा जताया है. फायर टीम ने 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाने की बात कही है ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. रानी झांसी रोड स्थित फिल्मीस्तान में भीषण आग लग गई है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. िदिल्ली पुलिस ने इस भीषण अग्निकांड में 32 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इससे पहले लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के सूत्रों ने 30 से ज्यादा लोगों के मरने का अंदेशा जताया था ।
अब तक 14 लोगों के मरने की पुष्टि
फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर
उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अग्निशमन दस्ते की 30 गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित किया गया. सुनील चौधरी ने कहा कि आग बुझाने के बाद लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चल रहा है. दूसरी तरफ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग की चपेट में आए 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है.
बता दें कि बीते 19 नवम्बर को भी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक गोदाम में आग लग गई थी. तब मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी थी. सूचना पाकर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था ।
दमकल की गाड़ियां मौके पर मौज़ूद, आग से 20 लोगों की मौत की खबर, 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू, मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।