गाजियाबाद के लोनी इलाके में करंट की आग से ५ बच्चों की मौत , ६ लोग चपेट में...

गाजियाबाद - करंट से फैली आग में जल गए ५ बच्चेशॉर्ट सर्किट के कारण आए करंट की आग एक मकान फैलने से उसमें निवासरत परिवार के पांचों बच्चों की जलने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में हुआ।  जानकारी के मुताबिक, घटना लोनी इलाके की है। शॉर्ट सर्किट लगने से करंट फैला, ६ लोग उसकी चपेट में आ गए। शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग भी लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।  लोनी के बॉर्डर थाना इलाके के बेहटा हाजीपुर की मौलना आजाद कॉलोनी स्थित घर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई।


मीडिया प्रभारी जय यादव।


सम्पर्क सूत्र - कलाम द ग्रेट न्यूज।


Email


Kalamthegreat9936@gmail.com