लखनऊ में पिडितों से मिलने गई प्रिंयका गांधी ने लगाया इल्जाम , प्रशासन ने हमें पिडि़त परिवार से मिलने जाते वक्त जबरन रोका गया और उनका गला दबाने की कोशिश की गई।

लखनऊ में पीड़ितों से मिलने गई प्रियंका गाधी ने कहा है कि *पीड़ित परिवार से मिलने जाते वक्त उनको जबरन रोका गया और उनका गला दबाने की कोशिश की गई* 
उन्होंने कहाँ कि *जब वह गाडी से जा रही थी तो उन्हें रोक गयाऔर जब वह पैदल चलने लगी तब भी उन्हें रोक कर धक्का  दिया गया और गला दबाया गया और जबरन रोकने की कोशिश की गई*
प्रियंका गांधी प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार की गई पार्टी नेता सदफ जफर और पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने जा रही थीं
प्रियंका गाँधी ने कहा कि "आखिर मुझसे क्या खतरा हो सकता है


"राजधानी में शनिवार को लोहिया पथ पर रोके जाने के दौरान प्रिंयका पूरी तरह भीग से घिरी थी । इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मूकदर्शक बने रहे ।


प्रियंका की मौजूदगी में कांग्रेस गुंडों ने महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया । अब तक तो भाई ही झूठ बोलते थे , अब बहन भी झूठ की चैंपियन हो गई है। माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय प्रियंका गांधी वाड्रा।


लोहिया चौराहे पर सीओ अर्चना सिंह ने रोका, गाड़ी से उतर कर प्रियंका पैदल चलने लगी ।


फ्लाईओवर पर कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर जाने लगी ।


वेव सिनेमा के पास फिर सीओ ने रोका लिया।


पालीटेक्निक पर फिर रोका गया , प्रियंका ने लगाया गिराने का आरोप ।


रिटायर्ड आईपीएस एस आर दारापुरी के घर पहुंची। 


सम्पर्क सूत्र - कलाम द ग्रेट न्यूज।


मीडिया प्रभारी जय यादव।


Kalamthegreat9936@gmail.com