मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण के डर से लखनऊ में रैन बसेरा बने बीआईपी , ऐसी सुविधा घरों में नहीं जानिए......

*वीआईपी बने रैन बसेरे*


रैन बसेरो में मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण के डर से लखनऊ में रैन बसेरों को बनाया जा रहा है वीआईपी...कहीं भी-कभी भी मुख्यमंत्री कर रहे हैं निरीक्षण..


इतना ज्यादा साफ़ और इतनी सुविधा तो आम घरों में नही होती...
मुख्यमंत्री जी के आने की वजह से मोटे गद्दे व कम्मल रखे गए।
आम तौर पर जितने भी रैन बसेरा देखे जाते हैं वहां ज्यादातर जगहों पे गद्दे की जगह फुआल और कम्बल की जगह गंदे लोई होते हैं।साफ सफाई का तो ऐसे ख्याल रखा जा रहा है कि गंदगी का तिनका भी दिखाई नही पड़ना चाहिए..


इस समय तो रैन बसेरों में रोज़ाना मंत्रियों और आला अधिकारियों के निरीक्षण की वजह से ये जगह वीआईपी से कम नही है ।


संपर्क सूत्र   कलाम द ग्रेट न्यूज़ ।


 न्यूज़ रिपोर्टर यश प्रताप यादव।