राजधानी में बदस्तूर जारी , अपराधीयों के आतंक का सिलसिला ......

ब्रेकिंग, लखनऊ।


राजधानी में बदस्तूर जारी अपराधियों के आतंक का सिलसिला, 


खुद को पुलिस कर्मी बता लगातार वारदातों को अंजाम देने की घटनाएं आ रही प्रकाश में,


गोमतीनगर थाना क्षेत्र के खरगापुर में बेखौफ बदमाशों ने पोती के साथ जा रही बुजुर्ग हंसी के उड़ाये लाखों के जेवर,


कुछ दूरी पर मर्डर होने पर चेकिंग की बात कहकर जेवर उतरवाए और रुमाल में लपेट कर पत्थर थमाये,


पीड़िता का एक सोने का हार और सोने की अंगूठी ले उड़े बदमाश।


रिपोर्ट :- यश प्रताप यादव। सम्पर्क सूत्र :- कलाम  द ग्रेट न्यूज़ ।