राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना , १७ वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर बार - बार रेप कर रहा था पिता , हैदराबा द और रांची जैसी एक और सरमनाक खबर।



राजस्थान: १७ साल की बेटी को जंजीरों में बांधकर बार-बार रेप कर रहा था पिता बेटी ने आरोप लगाया है कि उसने पिता को किसी दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ देख लिया जिसके बाद पिता ने उसे कमरे में बंद कर दिया. लड़की किसी को कुछ न बता दे इस लिए उसे जंजीरों से बांध दिया और उसका कई बार रेप भी किया गया ,और रांची गैंगरेप  जैसी दिल दहला देने वाली ख़बरों के बीच राजस्थान के जालोर से भी एक सिर शर्म से झुका देने वाली खबर आई है. १७ साल की एक लड़की ने पुलिस में अपने ही पिता के खिलाफ जंजीरों में बांधकर बार-बार रेप करने का केस दर्ज कराया है. नाबालिग बेटी का आरोप है कि उसने पिता को किसी और महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद से पिता उसके साथ ये दरिंदगी कर रहा था ।बेटी ने आरोप लगाया है कि उसने पिता को किसी दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ देख लिया जिसके बाद पिता ने उसे कमरे में बंद कर दिया. लड़की किसी को कुछ न बता दे इस लिए उसे जंजीरों से बांध दिया और उसका कई बार रेप भी किया गया. कई दिनों के बाद पिता के चुंगल से जैसे-तैसे करके बचकर निकली पीड़िता अपने ननिहाल पहुंची. वहां उसने अपने मामा को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पीड़िता का सोमवार को मेडिकल करवाया जाएगा ।पीड़िता के मामा ने दर्ज कराया मामला -मामला जालोर के  बागोड़ा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. थानाप्रभारी गिरधरसिंह के अनुसार इस संबंध में लड़की के मामा ने रिपोर्ट दी है. दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बहन की शादी आरोपी के साथ हुई थी, लेकिन वह उससे मारपीट करता था. इससे उनके संबंधों में खटास आ गई. इस पर आरोपी ने दूसरी शादी कर ली आरोपी के परिवार की ही महिला से है अवैध संबंध -पीड़िता के मामा ने पुलिस को बताया कि उसकी भांजी अपने पिता के पास ही रह रही थी. आरोपी के परिवार की ही एक महिला से अवैध संबंध थे. पीड़िता ने एक दिन अपने पिता को उस महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. अवैध संबंधों को छिपाने के लिए आरोपी पिता और उस महिला ने बेटी को जंजीरों में बांधकर एक कमरे में पटक दिया. कई दिनों बाद पीड़िता जैसे-तैसे करके अपने पिता के चुंगल से निकलकर भागी। पिता ने बार-बार किया रेप  -वह २९ नवंबर की शाम अपने ननिहाल पहुंची और मामा को घटना की जानकारी दी. पीड़िता जब ननिहाल पहुंची तो उसके पैरों में लोहे की मोटी जंजीर बंधी हुई थी. उस पर ३ ताले लगे हुए थे. पीड़िता ने अपने मामा को बताया कि आरोपी पिता उसे अपने साथ ही सुलाता था और कई बार उसका रेप भी किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक एससी-एसटी सेल को सौंपी गई है।







सम्पर्क सूत्र :- कलाम द ग्रेट न्यूज़।



Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image