थोक में प्याज का रेट 40 से 50 रुपये किलो के बीच पहुंच गया है।
मीडिया प्रभारी जय यादव।
आगरा। प्याज का रेट अचानक से नीचे पहुंच गया है। इसका बड़ा कारण है कि नासिक से आने वाली प्याज की आपूर्ति सुधर गई है। बड़ी मंडी की बात करें, तो थोक में प्याज का रेट 40 से 50 रुपये किलो के बीच पहुंच गया है। सोमवार को फुटकर में भी अच्छी प्याज 70 से 80 रुपये किलो के हिसाब से बिकी।
गिरा मंड़ी का भाव
प्याज की बात करें, तो विगतों दिनों प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया था। 100 रुपये का आंकड़ा पार करने वाला प्याज सलाद की थाली से तो बिलकुल गायब हो गया था, लेकिन सोमवार सुबह जब सिकंदरा सब्जी मंडी में भाव खुला, तो प्याज एक बार फिर पहुंच में आने लगी। थोक का रेट 40 से 50 रुपये किलो के बीच पहुंच गया। इसके बाद फुटकर विक्रेताओं ने भी प्याज का भाव कम कर दिया है।
सिकंदरा सब्जी मंडी के प्याज आड़तिया गौरव ने बताया कि 26 दिसंबर के बाद प्याज की कीमतें पूरी तरह काबू में आ जाएंगी। क्योंकि अब मंडी में प्याज की आवक अच्छी हो गई है। इसके साथ ही नासिक से जमकर आपूर्ति हो रही है। आड़तिया मोहन धनवानी ने बताया कि अब प्याज के रेट में तेजी से गिरावट आएगी, क्योंकि प्याज की आपूर्ति मंडी में बढ़ गई है।
सम्पर्क सूत्र - कलाम द ग्रेट न्यूज़।