संसद में ७ घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास...


नागरिकता संशोधन विधेयक  (संसद में ७ घंटे की 201९) के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. ये बिल लोकसभा से पास हो गया है.





Highlights



  • 00:11(IST)मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

  • 00:07(IST)इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े वहीं इसके विपक्ष में 80 वोट पड़े

  • 00:04(IST)इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े वहीं इसके  विपक्ष में 80 वोट पड़े

  • 23:53(IST) नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में चल रही है वोटिंग

  • 23:35(IST)विधेयक पर विचार करने हेतु स्वीकृत किया गया

  • 23:32(IST)अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों और शरणार्थियों के बीच मौलिक अंतर है. ये बिल शरणार्थियों के लिए है. शाह ने कहा कि वोट बैंक के लालच के कारण आंखें और कान बंद हैं तो खोल लीजिए.

  • 23:31(IST)अमित शाह ने कहा बांग्लादेश में 1975 के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़े हैं.

  • 23:25(IST)अमित शाह ने अधीर रंजन के हंगामा करने पर कहा कि इनका नाम ही अधीर है अब मैं और क्या ही कहूं

  • 23:20(IST)अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हमेशा धर्म के आधार पर नागरिकता दी गई

  • 23:15(IST)अमित शाह ने कहा कि बार-बार कहा जा रहा है कि मुस्लिमों के साथ गलत होगा लेकिन इसमें भारत के मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं है. भारत के मुसलमान नागरिकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है

  • 23:14(IST)अमित शाह ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र ही बैकग्राउंड है, इस देश में एनआरसी होकर रहेगी

  • 23:13(IST)अमित शाह ने कहा कि नेपाली नागरिकों को आज भी अर्जी के आधार पर आसानी से नागरिकता मिल रही है.

  • 23:11(IST)अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस इतनी संप्रदायिक पार्टी है कि केरल में ये मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में है और महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ

  • 23:09(IST)अमित शाह ने कहा अनुच्छेद 371 में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा

  • 23:07(IST)अमित शाह ने कहा ये जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं उससे किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है

  • 23:04(IST)अमित शाह ने जो घुसपैठियों को शरण देना चाहते हैं तो उन्हें हम सफल नहीं होने देंगे.

  • 22:59(IST)शाह ने कहा कि 3 देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के संविधान में इस्लाम को राज्य धर्म बताया है. वहां अल्पसंख्यकों को न्याय मिलने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है. 1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23% थी. 2011 में ये 3.7% पर आ गई.

  • 22:59(IST)अमित शाह ने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं उन्हें में पूछना चाहता हूं कि अल्पसंख्यकों का क्या दोष है कि वो इस तरह क्षीण किए गये?

  • 22:55(IST)शाह ने कहा कि 1951 में भारत में मुस्लिम 9.8 प्रतिशत थे. आज 14.23 प्रतिशत हैं, हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. आगे भी किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा.  बांग्लादेश में 1947 में अल्पसंख्यकों की आबादी 22% थी जो 2011 में 7.8 % हो गई. आखिर कहां गए ये लोग.

  • 22:50(IST)सदन में अमित शाह के जवाब को दौरान ओवैसी समेत कई नेताओं ने किया हंगामा

  • 22:48(IST)अमित शाह ने कहा कि ये बिल किसी धर्म नहीं सभी धर्मों के लिए हुआ है. लेकिन, किसी प्रताड़ित क्‍लास के लिए ऐसा कदम उठाते हैं तो ये आर्टिकल 14 का उल्‍लंघन नहीं है.

  • 22:46(IST)शाह ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा कि ये बिल लाखों- करोड़ों शरणार्थियों को यातनापूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाने का जरिया बनने जा रहा है. इस बिल के माध्यम से उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम होगा.

  • 22:46(IST)अमित शाह ने कहा, 'इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो मुझे बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती. सदन को ये स्वीकार करना होगा कि धर्म के आधार पर विभाजन हुआ है. जिस हिस्से में ज्यादा मुस्लिम रहते थे वो पाकिस्तान बना और दूसरा हिस्सा भारत बना.'

  • 22:45(IST)अमित शाह ने कहा कि मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि इस देश में धर्म को लेकर कभी भेदभाव नहीं होगा

  • 22:41(IST)शाह ने कहा कि जिन लोगों ने विभाजन की यातना तो झेला है वहीं इसकी पीड़ा बता सकते हैं. 1950 में दिल्‍ली में हुआ नेहरू लियाकत समझौता धरा का धरा रह गया.

  • 22:41(IST)शाह ने कहा कि अच्‍छा तो ये था कि इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होता. अगर ऐसा नहीं होता तो ये बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती.

  • 22:40(IST)अमित शाह ने कहा कि मैं सभी के सवालों का जवाब देना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि भारत के किसी भी कोने में इस बिल को लेकर कोई भ्रांति फैले.

  • 22:37(IST)गृह मंत्री अमित शाह ने बिल को गैर संवैधानिक कहे जाने पर बताया कि किसी भी तरह से ये बिल गैर संवैधानिक नहीं है न ही आर्टिकल 14 का उल्लंघन करता है.

  • 22:32(IST)गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता बिल पर जवाब दे रहे हैं.

  • 22:07(IST)आप सांसद भगवंत मान ने कहा मैं बोलना शुरू कर रहा हूं अभी मुंह सूंघना हो तो सूंघ लें बीच में आते हैं तो डिस्‍टर्ब होता है.

  • 20:51(IST)एआईयूडीएफ सासंद मो. बदरुद्दीन अजमल ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि ये संविधान के खिलाफ है, धर्म की बुनियाद के खिलाफ है, संविधान इसकी इजाज़त नहीं देता

  • 20:43(IST)कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा है कि पहले एनआरसी में सुधार की जरूरत है. इस बिल के जरिए बंगाली समाज के लोगों को झूठी दिलासा दी जा रही है.

  • 20:41(IST)शिरोमणि अकाली दल ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है.

  • 20:35(IST)कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उत्तर पूर्व इसलिए इस बिल का विरोध कर रहा है क्योंकि हम आपके गुलाम नहीं है, आप यहां बहुमत से इस बिल को पास करा लेंगे लेकिन हम फिर भी इसका विरोध करेंगे.

  • 20:14(IST)एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि ये कानून इसलिए बनाया जा रहा है कि दोबारा विभाजन हो.

  • 20:08(IST)लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नागरिकता विधेयक को भेदभावपूर्ण बताया.

  • 17:24(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि अगर इस देश में टू नेशन की थ्योरी किसी ने रखी थी तो 1935 में अहमदाबाद में सावरकर ने रखी है.

  • 17:23(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि हम शरणार्थियों को पनाह देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम चाहते हैं कि आप एक व्यापक कानून लेकर आएं.

  • 17:22(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कोई शरणार्थी जब भारत आता है तो उनका धर्म नहीं देखा जाता

  • 17:20(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जिन तीन देशों का जिक्र किया गया है उनका राजनीतिक धर्म इस्लाम है.

  • 17:15(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि अगर आप नागरिक के साथ भेदभाव नहीं कर सकते तो नागरिकता देने में ये भेदभाव कैसे कर सकते हैं

  • 17:13(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि ये बिल संविधान की धाराओं के विरुद्ध है

  • 17:10(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि ये बिल असंवैधानिक है.

  • 17:06(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि इसके लिए मैंने तमाम जानकारों के साथ 119 घंटे बैठक की है.

  • 17:02(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि इससे किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है.

  • 16:58(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि आपके पास राशन कार्ड है या नहीं हम आपको नागरिकता देंगे

  • 16:54(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस साबित करे कि ये बिल भेदभाव करता है

  • 16:52(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि ये अधिकार देने का बिल है अधिकार छीनने का बिल नहीं है.

  • 16:48(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि कौन सा देश ऐसा है कि जिसने बाहर के लोगों को नागरिकता देने के लिए कानून नहीं बताया. हमने भी यह कानून बनाया है. इसलिए हमने एकल नागरिकता का प्रावधान दिया है.

  • 16:46(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि विविधता में एकता ही हमारे देश को एक रखने का मंत्र है, सहिष्णुता हमारा गुण है, बदलाव को हम अपनी संस्कृति में समाहित करते हैं.

  • 16:45(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि ये बिल हमारे घोषणा पत्र के अनुकूल है जिससे देश की जनता ने बहुमत दिया था. इसमें हम किसी का कोई भी अधिकार नहीं छीन रहे हैं.

  • 16:39(IST)नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह ने कहा कि इस विधेयक को सदन की अनुशंसा मिलने के बाद लाखों-करोड़ों लोग परेशानियों से मुक्त हो जाएंगे

  • 15:26(IST)मुस्लिमों को नागरिकता संशोधन बिल में क्यों नहीं किया गया शामिल? अमित शाह ने बताई ये वजह

  • 13:40(IST)लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश करने के पक्ष में पड़े 293 वोट

  • 13:32(IST)अमित शाह का आरोप-कांग्रेस के कारण नागरिकता संशोधन बिल की जरूरत

  • 12:44(IST)अमित शाह बोले-नागरिकता संशोधन बिल मुस्लिमों के खिलाफ नहीं

  • 12:42(IST)कांग्रेस का आरोप नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन

  • 12:36(IST)लोकसभा में आज नागरिकता संशोधन विधेयक पर दिनभर चर्चा होगी








    • मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित




      इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े वहीं इसके  विपक्ष में 80 वोट पड़े.






    • इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े वहीं इसके  विपक्ष में 80 वोट पड़े






    •  नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में चल रही है वोटिंग






    •  विधेयक पर विचार करने हेतु स्वीकृत किया गया






    •  अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों और शरणार्थियों के बीच मौलिक अंतर है. ये बिल शरणार्थियों के लिए है. शाह ने कहा कि वोट बैंक के लालच के कारण आंखें और कान बंद हैं तो खोल लीजिए.






    • अमित शाह ने कहा बांग्लादेश में 1975 के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़े हैं.






    •  अमित शाह ने अधीर रंजन के हंगामा करने पर कहा कि इनका नाम ही अधीर है अब मैं और क्या ही कहूं






    •  अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हमेशा धर्म के आधार पर नागरिकता दी गई







    •  अमित शाह ने कहा कि बार-बार कहा जा रहा है कि मुस्लिमों के साथ गलत होगा लेकिन इसमें भारत के मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं है. भारत के मुसलमान नागरिकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है




      नई दिल्ली. मोदी सरकार ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक ( 2019) पेश कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर 12:20 बजे ये बिल सदन के पटल पर रखा. इस दौरान कांग्रेस के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हंगामा किया. ऐसे में वोटिंग करानी पड़ी. लोकसभा में नागरिकता बिल पेश होने के लिए जो वोटिंग हुई उसमें 293 हां के पक्ष में और 82 विरोध में वोट पड़े.







नागरिकता (संशोधन) विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. लोकसभा में आज नागरिकता संशोधन विधेयक पर दिनभर चर्चा हो रही थी. 7 घंटे चली इस चर्चा के बाद ये बिल लोकसभा से पास हो गया है.




नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा और ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...




Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*बाल कथक नृत्यांगना पर्णिका श्रीवास्तव देंगी कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां*
Image
*विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक देवा मेला एवं प्रदर्शनी की हुई भव्य शुरुआत*
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image