सस्ता हुआ सोना- चांदी साल के अंतिम दिनो में , जानिए सर्राफा बाजार का नया रेट क्या है।


बाजार में कमजोर मांग के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना कमजोर होकर 39,882 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.



  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, इन दोनों मूल्यवान धातुओं में हल्की तेजी रही.









दिल्ली
बाजार में कमजोर मांग के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 73 रुपए कमजोर होकर 39,882 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 39,955 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 156 रुपए टूटकर 47,910 रुपए किलो पर रह गई. इसका पिछला बंद स्तर 48,066 रुपए किलो था.










अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी, इन दोनों मूल्यवान धातुओं में हल्की तेजी रही और इनके भाव क्रमश: 1,513.50 डॉलर प्रति औंस और 17.87 डॉलर प्रति औंस बोले गए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल के मुताबिक, छुट्टी के मौसम में कारोबारी गतिविधियां सीमित दायरे में सिमटी रही और वैश्विक कारोबार में सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 1,513 डॉलर प्रति औंस हो गई.


मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी के मुताबिक, अमेरिका और पश्चिम एशिया के बीच तनाव के बाद निवेशकों की हेजिंग से सोने की कीमत में निरंतर धीमी गति की तेजी कायम रही.



देश के चार महानगरों में सोना-चांदी के भाव


देश के चार महानगरों में सोमवार को सोना-चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:


सोना (10 ग्राम)
दिल्ली 39,882 रुपए
मुंबई 38,822 रुपए
कोलकाता ******
चेन्नई  ******  


चांदी (प्रति किलोग्राम)
दिल्ली 47,910 रुपए
मुंबई 46,130 रुपए
कोलकाता ******
चेन्नई  ******



इंदौर में सोने के भाव में कमी


स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 50 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी (शनिवार की तुलना में) हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 39,160 रुपए, नीचे में 39,100 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 46,450 रुपए और नीचे में 46,275 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे. सोना 39,125 रुपए प्रति 10 ग्राम चांदी 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम चांदी सिक्का 625 रुपए प्रति नग.


सोना वायदा कीमत 60 रुपये की हानि के साथ 39,020 रुपये प्रति 10 ग्राम
विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 60 रुपये टूटकर 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 60 रुपये या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,020 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 1,566 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 54 रुपये या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 39,119 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 77 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में कारोबार के सकारात्मक रुख के बावजूद घरेलू बाजार की कमजोर धारणा के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,518.40 डॉलर प्रति औंस था.


चांदी वायदा कीमत 55 रुपये की गिरावट के साथ 46,911 रुपये प्रति किग्रा


विदेशों में चांदी की कीमतों में तेजी के रुख के बावजूद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोमवार को चांदी का वायदा भाव 55 रुपये की गिरावट के साथ 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 55 रुपये या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 46,911 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 2,534 लॉट का कारोबार हुआ. इसके अलावा चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 36 रुपये के नुकसान के साथ 47,380 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 43 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.01 डॉलर प्रति औंस हो गया.




Email

 

Kalamthegreat9936@gmail.com


सम्पर्क सूत्र - कलाम द ग्रेट न्यूज।

मीडिया प्रभारी जय यादव।









 














Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image